Home छत्तीसगढ़ टोनही के शक पर महिला की हत्या, तीन गिरफ्तार

टोनही के शक पर महिला की हत्या, तीन गिरफ्तार

28
0

मोहला क्षेत्र के कुल्हारदेह गांव की घटना

राजनांदगांव(दावा)। टोनही होने के शक में एक महिला की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में मोहला पुलिस ने आज तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मोहला थाना क्षेत्र में टोनही के संदेह में की गई हत्या के तीन आरोपियों को आज गिरफ्तार किया गया है। इस सम्बंध में आरोपियों पर धारा 294, 323, 506, 302, 34 व भादंवि 4-5 छ.ग. टोनही प्रताडऩा निवारण अधिनियम 2005 का अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी हत्या की घटना को अंजाम देकर फरार चल रहे थे। मुखबीर की सूचना पर तीनों आरोपियों को उनके निवास ग्राम कुल्हारदोह से गिरफ्तार कर लिया गया। ग्राम कुल्हारदोह निवासी संजीत कुमार सोरी १५-२० दिनों पहले दुर्घटना का शिकार हो गया था। वह मोटरसायकिल से दुर्घटनाग्रस्त होकर स्वर्ग सिधार चुका था, किंतु इस घटना को लेकर मृतक के पिता सोभी राम सोरी और माता संकाय बाई सोरी को संदेह था कि सुपोतीन बाई ने ही जादू-टोना किया था, जिससे उसके पुत्र की दुर्घटना में मौत हुई। इस आधार पर मृतक के माता-पिता द्वारा गांव की सुपोतीन बाई को टोनही मानकर उस पर नजर रखी जा रही थी। घटना दिनांक 10 जून की रात्रि में करीब 8 बजे सुपोतिन बाई सोरी गांव में शादी के कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर जा रही थी। उसी दौरान आरोपीगण सोभीराम संकाय बाई व संजय कुमार सोरी ने एक राय होकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए टोनही बताकर हाथ-मुक्के व डंडे से जमकर पिटाई कर दी थी, जिससे सुपोतिन बाई को गहरी मार लगी थी। सुपोतीन बाई का प्राथमिक उपचार सीएचसी मोहला में किया गया, जहां से उसे मेडिकल कालेज हास्पिटल राजनांदगांव में भर्ती कराया गया था, किंतु उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई थी। दूसरी ओर घटना दिनांक के बाद से आरोपीगण गांव से फरार चल रहे थे, इस आधार पर पुलिस का शक पुख्ता हुआ और तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिस पर तीनो ंने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर अंबागढ़ चौकी न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here