राजनांदगांव(दावा)। आबकारी विभाग अंतर्गत एक कंपनी द्वारा नियुक्त किए गए लोकेशन आफिसर अमित मिश्रा द्वारा जिले के शराब दुकानों में कार्यरत सुपरवायजरों और सेल्समेन से अवैध उगाही और डराने-धमाकने की शिकायत मिली है। जिले की समस्त सरकारी शराब दुकानों में कार्यरत सुपरवायजर एवं सेल्समेनों ने शिकायती पत्र में बताया है कि सुमीत फेशिलिटी कंपनी के लोकेशन आफिसर अमित मिश्रा द्वारा आबकारी अधिकारी का संरक्षण बताकर बेरोजगार लडक़ों को जिले की मदिरा दुकानों में नौकरी लगाने और शराब दुकानों में काम कर रहे सुपरवायजर तथा सेल्समेनों से अवैध वसूली का काम किया जा रहा है। अमित मिश्रा द्वारा प्रत्येक शराब दुकानों से अवैध वसूली की जा रही है। मना करने पर उन्हें नौकरी से दिया जाता है। इससे मदिरा दुकानों के कर्मचारी काफी परेशान हैं।
अमित मिश्रा द्वारा दुकानों के सुपरवायजर और सेल्समेन से बोतलों की मांग की जाती है और मना करने पर नौकरी से निकाल देने की धमकी दी जाती है। इन कर्मचारियों ने आबकारी अधिकारी एवं जिला प्रशासन से कंपनी द्वारा नियुक्त लोकेशन आफिसर को तत्काल प्रभाव से पदमुक्त करने और जितने लोगों को नौकरी से निकाला गया है, उन्हें वापस काम पर रखने की मांग की है।