Home समाचार सभी पेट्रोल पंपों में राज्य सरकार अपने टैक्स की सूची लगाए

सभी पेट्रोल पंपों में राज्य सरकार अपने टैक्स की सूची लगाए

30
0

राजनांदगांव(दावा)। कांग्रेस द्वारा डीज़ल और पेट्रोल की दर में वृद्धि के खिलाफ किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को केवल राजनीति से प्रेरित बताते हुए जिला भाजपा प्रवक्ता रविन्द्र सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार, प्रति लीटर 27 रुपये राज्य टैक्स वसूलती है, जो देश में सबसे ज्यादा टैक्स लेने वाली सरकार में शामिल है। इतना ही नही 2 रुपया प्रति लीटर अलग से टैक्स लेती है, जिसके करण ही पेट्रोल डीज़ल के कीमतों में वृद्धि हो रही है। पूरे कोरोना काल में छत्तीसगढ़ की सरकार ने आम नागरिकों के राहत के लिए कोई प्रयास नहीं किया है, ना ही कोई पैकेज दिया है। इसके विपरीत शराब की दुकान खोलकर कई परिवारों को बरबादी के कगार पर पहुंचाने का काम और मौत को गले लगाने का ही काम करने को मजबूर किया है।
उन्होंने कहा कि आसाम की राज्य सरकार ने 6 रुपये एवं मेघालय की राज्य सरकार ने 8 रुपये प्रति लीटर अपने टैक्स में कमी किया है, जिससे वहां की जनता को राहत मिली है। इसी तरह के कार्य को छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार भी कर सकती है, किन्तु अपनी जेब को भरने वाली और ढाई साल में पूरी तरह विफल हो चुकी इस सरकार को आम जनता की तकलीफों से कोई लेना देना नही है। यदि भूपेश सरकार में हिम्मत है तो प्रत्येक डीज़ल एवं पेट्रोल पम्पों में राज्य सरकार को कितना रुपया प्रति लीटर टैक्स मिलता है, उसकी जानकारी चस्पा करे, तो जनता को सच्चाई पता चल जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here