Home समाचार बदलापुर की कड़ी को आगे बढ़ाने का महापौर पर आरोप, हितग्राहियों के...

बदलापुर की कड़ी को आगे बढ़ाने का महापौर पर आरोप, हितग्राहियों के पक्ष में भाजयुमो ने दिया धरना

28
0

0 छोटे दुकानदारों की माली हालत खराब करने में जुटा निगम प्रशासन
0 जल्द आबंटन नहीं किये जाने पर चक्काजाम सहित उग्र आंदोलन की चेतावनी

राजनांदगांव (दावा)। संस्कारधानी के कमला कॉलेज चौक पर पिछले 2 वर्षों से मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना अंतर्गत 26 दुकानों निर्माण किया जा रहा था लेकिन बीते कुछ समय से लेकर विभिन्न कारणों की वजह से अब तक निर्माण कार्य बंद है। गौरतलब है कि दुकानों का निर्माण कार्य लगभग पूरा किया जा चुका है और अब इनमें सिर्फ और सिर्फ शटर लगाने का कार्य ही शेष है। इस योजना के तहत जिन व्यवसायियों को आबंटन किया जाना था उन हितग्राहियों को अब तक दुकानों का आबंटन नहीं किया गया है। इस मामले को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह के नेतृत्व में आज हितग्राहियों के परिवार के साथ नगर निगम में धरना दिया गया व् जमकर नारेबाजी की गई।प्रदर्शन के दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने महापौर हेमा देशमुख को ज्ञापन भी सौंपा और जल्द ही मामले किआ निराकरण नहीं होने की स्थित में चक्काजाम सहित उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी। मोनू ने बताया कि आबंटन नहीं होने की वजह से दुकानदार पिछले दो वर्ष से सडक़ पर ही अपनी व्यवस्था बनाकर जैसे-तैसे अपनी आजीविका चला रहे हैं। कोरोना संक्रमण काल और दुकानों का आबंटन न होने का असर उनकी आर्थिक स्थिति पर पड़ा है और उन्हें अपने परिवार के भरण-पोषण में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
महापौर व निगम प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
प्रदर्शन के दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू बहादुर सिंह ने महापौर हेमा देशमुख व् निगम प्रशासन सहित मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री व् मौजूदा विधायक डाक्टर रमन सिंह का क्षेत्र होने की वजह से शहर के दुकानदारों को लगातार परेशान किया जा रहा है और बदलापुर की राजनीति की जा रही है जिसे कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा। मोनू ने बताया कि विस्थापित किए गए फुटकर व्यापारी 4-5 बार ज्ञापन के माध्यम से अपना पक्ष रख चुके हैं। किंतु बीते 2 साल से उनको किसी भी प्रकार की मदद नगर निगम की ओर से नही मिली है।15 दिवस के भीतर दुकानों में शटर लगाकर दुकानों का निर्माण कार्य पूरा कर यदि हितग्राहियों को नहीं दिया गया तो उग्र आंदोलन की जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होगी। उक्त कार्यक्रम में हितग्राही व उनके परिवार सहित वार्ड पार्षद खेमीन यादव, पार्षद मधु बैद, आशीष डोंगरे, राजेश यादव, सुमित भाटिया, प्रखर श्रीवास्तव, आशीष जैन, लाला पांडेय, कुशल यादव एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here