बिलासपुर। पेट्रोल डीजल की कीमतों में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी और रोजमर्रा की चीजों की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने आज अनोखा अभियान चलाया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बैनर तले प्रदेशभर में मुनादी राजनीति चलाई। स्पीकर के जरिए केंद्र सरकार के झूठे वायदों की पोल खोली और महंगाई पर अंकुश ना लगा पाने का आरोप लगाया। राज्य सरकार के ढाई वर्ष का कार्यकाल आज पूरा हो गया है।
ढाई साल के कामकाज पूरा होते-होते प्रमुख विपक्षी दल भाजपा आक्रमक हो गई है। बीते एक सप्ताह से प्रदेश भाजपा के बैनर तले दिग्गज भाजपा नेता अपने-अपने विधानसभा और लोकसभा क्षेत्रों में राज्य सरकार की विफलता को लेकर अभियान चला रहे हैं। अभियान के दौरान सवाल भी उछाल रहे हैं। कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति,प्रदेश में माफियाओं का दबदबा के साथ ही स्थानीय मुद्दों को लेकर भाजपा के नेता आम लोगों के बीच पहुंच रहे हैं और अपनी बात भी प्रभावी ढंग से रख रहे हैं।
विपक्षी दल भाजपा को सत्ताधारी दल के रणनीतिकारों ने उसी अंदाज में जवाब देने का निर्णय लिया है। पीसीसी के बैनर तले प्रदेशभर में महंगाई के विरोध में आज अभियान चलाया गया। केंद्र सरकार के वादा खिलाफी के साथ ही बढ़ती महंगाई को बड़ा मुद्दा बनाया गया था। स्पीकर के जरिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी कराई गई। प्रदेशभर में केंद्र सरकार के खिलाफ तीन घंटे मुनादी के जरिए माहौल बनाने का काम किया।
कल करेंगे पांच मिनट का सांकेतिक चक्का जाम
आंदोलन के दूसरे चरण में शुक्रवार को महंगाई के विरोध में पीसीसी के बैनर तले प्रदेशभर में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता पांच मिनट का सांकेतिक चक्काजाम करेंगे। इस दौरान आने जाने वालों से भी आग्रह करेंगे कि उनके आंदोलन में शिरकत करें और पांच मिनट जहां है वहीं अपने वाहनों के साथ स्र्के रहे।