जगदलपुर। आंध्र प्रदेश में विशाखापटनम जिले के तहत कोयूर जंगल में बीती रात ग्रेहाउंडस व नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई जिसमें छह नक्सली ढेर हो गए हैं। मौके से पुलिस ने एके 47, एसएलआर, कार्बन पिस्टल व राउंडस भी बरामद किए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रेहाउंडस की पार्टी थिगलामेटा जंगल की ओर सर्च आपरेशन पर निकली थी। इस दौरान कोयूर जंगल में छिपे नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू की दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। करीब एक घंटे तक चली भीषण गोलीबारी के बाद नक्सली भाग खड़े हुए। मौके की सर्चिंग के दौरान पुलिस ने छह हार्डकोर वर्दीधारियों का शव बरामद किया है। साथ ही हथियार व कारतूस भी जब्त किया गया। मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त की जा रही है।
ओडिशा पुलिस व नक्सली भी भिड़े
इधर छत्तीसगढ़ सीमा से लगे मलकानगिरी क्षेत्र में भी बुधवार को पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए। मौके से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है। बताया गया कि वर्दीधारी माओवादी कैडरों के जमावड़ा होने की खुफिया इनपुट के आधार पर मलकानगिरी और कोरापुट जिले के सीमावर्ती क्षेत्र कुलबेड़ा के पास जंगल क्षेत्र में सर्चिंग की जा रही थी। इस आपरेशन में एसओजी और मलकानगिरी डीवीएफ की टीमों के साथ ओडिशा पुलिस टीम भी शामिल थी। सर्चिंग के दौरान जंगल में छिपे माओवादियों ने अचानक जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से चली गोलीबारी के बाद नक्सली भाग गए। मौके से पुलिस ने इंसास रायफल समेत विस्फोटक पदार्थ जब्त किया है।