धमतरी। धमतरी के नक्सल प्रभावित नगरी-सिहावा क्षेत्र के खल्लारी थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम आमझर निवासी सीताराम नेताम की नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में अगुवा करने के बाद हत्या कर दी। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
पुलिस के मुताबिक घटना 16 जून की है। रात 10 से 12 की संख्या में वर्दीधारी नक्सली गांव पहुंचे और सीताराम नेताम (36) को उठाकर अपने साथ ले गए। सुबह गांव की मुख्य सड़क पर जब उनका शव ग्रामीणों ने देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। आगे की कार्रवाई जारी है। क्षेत्र में सर्चिंग बढ़ा दी गई है। मालूम हो कि इसके पूर्व भी धमतरी जिले के सिहावा क्षेत्र में नक्सली ग्रामीणों की हत्या कर चुके हैं।