रायपुर कांग्रेस पार्टी अगला आम चुनाव पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ेगी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि नैतिक साहस के कारण ही राहुल गांधी ने 2019 के चुनाव के बाद अपनी जिम्मेदारी स्वीकारी और इस्तीफा दिया। वे राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जितने सक्रिय थे, आज वे किसी पद में न रहते हुए भी उससे ज्यादा सक्रिय हैं। कांग्रेस के लाखों परिवार और कार्यकर्ताओं का विश्वास गांधी नेहरू परिवार पर है। अगला लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा।
इंटरनेट मीडिया के माध्यम से लोगों से सीधा संवाद करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि टूलकिट मामले छत्तीसगढ़ में जिन पर केस हुआ वे कोई जवाब नहीं दे पा रहे। जवाब देंगे तो वो फंसेंगे। इसलिए उन्होंने अपने बचाव में न्यायालय का रास्ता निकाल लिया है। और टेक्निकल ग्राउंड पर स्टे ले लिया है। लेकिन सांच को आंच नहीं। जल्द ही ऐसे लोगों की जांच होगी और जांच के बाद जो भी तथ्य निकलकर सामने आएगा, उस पर कार्रवाई होगी।
प्रदेश में नक्सली समस्या पर बघेल ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में लड़ाई जल, जंगल, जमीन की है। छत्तीसगढ़ सरकार आदिवासियों को जमीन देना चाह रही है, लेकिन नक्सली नहीं चाहते कि किसी आदिवासी को शासकीय पट्टा मिले। समस्याओं को लेकर आदिवासियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से बात की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि हमने सबसे पहले राज्य की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की नीति बनाई। सरकार बनने के बाद किसानों का नौ हजार करोड़ की ऋण माफ किया है। छत्तीसगढ़ सरकार देश की एक मात्र सरकार है जो 2500 रुपये क्विंटल धान की खरीदी किसानों से करती है। केंद्र के अड़ंगे के बावजूद हमने किसानों को उनका हक दिया। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से 10 हजार रुपये प्रति एकड़ की दर से किसानों को अनुदान दिया गया। प्रदेश में 52 प्रकार के वनोपज खरीदे जा रहे हैं।