Home छत्तीसगढ़ खराब परफार्मेंस पर दो सीएमओ सस्पेंड, पांच को नोटिस

खराब परफार्मेंस पर दो सीएमओ सस्पेंड, पांच को नोटिस

29
0

रायपुर  नगर पंचायतों की समीक्षा बैठक में मंत्री डा. शिव कुमार डहरिया ने शुक्रवार को विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान खराब परफार्मेंस पर दो सीएमओ को सस्पेंड और पांच को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। अनुपस्थिति व गुणवत्ता में फेल होने पर तीन इंजीनियरों पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।

बैठक में आय पत्रक की सही-सही जानकारी नहीं देने और योजनाओं के क्रियांवयन में पिछड़े होने पर पेंड्रा के विष्णु प्रसाद यादव और भानुप्रतापपुर के ललित कुमार साहू सीएमओ को सस्पेंड करने और घरघोड़ा, खरौद, बेरला और भोपालपट्टनम, सीतापुर के सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

वहीं, नगर पंचायत मगरलोड में विगत ढाई माह से कार्य में अनुपस्थित सब इंजीनियर पर नियमानुसार कार्रवाई और अन्य की नियुक्ति के निर्देश दिए। इसी तरह आमदी नगर पंचायत में 10 सीसी रोड निर्माण में से सात का और जरही नगर पंचायत में दो सीसी रोड निर्माण कार्य का सैंपल फेल होने पर सब इंजीनियर को सस्पेंड किया गया।

वर्तमान में झगराखंड में पदस्थ सब इंजीनयर विकास मिश्रा के खिलाफ मिली शिकायत पर भी संभाग के सयुंक्त संचालक को जांच के निर्देश देते हुए मंत्री ने कार्यों में किसी प्रकार से गुणवत्ता से समझौता नहीं करने के निर्देश दिए। महानदी भवन के सभा कक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मंत्री डा. डहरिया ने प्रदेश के सभी 112 नगर पंचायतों के सीएमओ की बैठक ली।


आय व्यय की गलत जानकारी की जांच करेंगे संयुक्त संचालक

मंत्री ने बैठक में आय व्यय की गलत जानकारी देने वाले तथा कार्यों में रुचि नहीं लेने वाले अनेक सीएमओ पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी संभाग के संयुक्त संचालकों को जांच के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने अधिकांश सीएमओ को आय-व्यय पत्रक में गलत जानकारी, योजनाओं के क्रियांवयन सहित अन्य गतिविधियों की सही-सही जानकारी नहीं होने पर संबंधित सीएमओ के कार्यों की समीक्षा करते हुए उनकी रिपोर्ट 15 दिन में तैयार करने के निर्देश संभागीय ज्वाइंट डायरेक्टर को दिए हैं।

ब्याज के पैसे से करें देनदारी का भुगतान

बैठक में निर्देशित किया गया कि राशि होने पर देनदारियों का भुगतान सुनिश्चित करें। मंत्री ने निकाय को बैंकों से प्राप्त ब्याज की राशि से देनदारी का भुगतान अनुमति प्राप्त कर करने के निर्देश दिए। ब्याज की राशि अतिरिक्त होने पर बैंकों में फिक्स डिपाजिट कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। सभी सीएमओ को बैंक खाता आटो स्वीप करने और बचत खाते में बदलने के निर्देश दिए गए।

अधोसंरचना संबंधित कार्यों का प्रस्ताव शीघ्र दें

बैठक में सभी सीएमओ को निर्देशित किया गया कि अधोसंरचना अंतर्गत कार्यों का प्रस्ताव शीघ्र प्रेषित करें। अनेक नगर पंचायतों द्वारा प्रस्ताव प्रेषित नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की गई। मंत्री ने कहा कि प्रस्ताव नहीं देने से विकास कार्यों में कमी आ सकती है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here