रायपुर छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनियों में निवेश करने वाले 16 हजार लोगों को अब तक करीब सात करोड़ की राशि वापस दिलाई गई है। मुख्य सचिव अमिताभ जैन की समीक्षा बैठक में शुक्रवार को गृह विभाग के अफसरों ने बताया कि बाकी राशि दिलाने के लिए कार्रवाई जारी है। लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले चिटफंड कंपनियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों का पुनर्वास कर दिया गया है।
मुख्य सचिव जैन ने शुक्रवार को मंत्रालय में मुख्यमंत्री के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यों के क्रियांवयन और प्रगति की समीक्षा की। बैठक में शिक्षा विभाग की प्राथमिकता वाली योजना स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल की योजना की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने अंग्रेजी माध्यमों के स्कूलों में छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया, शिक्षकों की उपलब्धता, स्कूल भवन की मौजूदा स्थिति सहित छात्र-छात्राओं को पाठ्य पुस्तकों की उपलब्धता और आनलाइन पढ़ाई व्यवस्था के संबंध में शिक्षा विभाग के सचिव से विस्तार से चर्चा की।
शिक्षा विभाग के सचिव ने बताया कि आत्मानंद योजना के तहत संचालित किए जाने वाले 119 स्कूलों में से 96 स्कूलों के भवन पूर्णत: तैयार है। बाकी भवन भी तैयार होने की स्थिति में है। वन विभाग के अफसरों ने बताया कि इस वर्ष प्रदेश के 31 नदियों के किनारे सघन पौधारोपण किया जाएगा। इसके अलावा राम वन गमन पथ और वनाधिकार पट्टे के हितग्राहियों के खेतों और सड़क किनारे में भी पौधारोपण किया जाएगा। इससे हरियाली का दायरा बढ़ेगा। पर्यावरण संरक्षण भी होगा।