राजनांदगांव(दावा)। प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख ने आज रामाधीन मार्ग के नागरिकों के घर घर जाकर भूपेश सरकार की ढाई वर्ष की नाकामयाबी एवं असफलताओं को बताया एवं लोगों से बातचीत कर उनकी स्थिति को भी जाना। रामाधीन मार्ग में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खूबचन्द पारख ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार के ढाई वर्ष मैं लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि भय, भूख, अराजकता, भ्रष्टाचार, उत्पीडऩ एवं शोषण के बीच कांग्रेस ने अपना ढाई वर्ष पूरा किया है। घोषणा पत्र में किए गए वायदों से मुकरते हुए किसानों को धान खरीदी एवं बोनस का पैसा एकमुश्त नहीं दिया गया है।
आवास योजना की बकाया किस्तें जारी नहीं की गई है, जमीन का पट्टा वितरण कार्यक्रम भी नहीं किया गया। बुजुर्गों को 1500 रुपये पेंशन नहीं दिया गया एवं बेरोजगार युवकों को बेरोजगारी भत्ता ढाई 2500 रुपये की घोषणा की गई थी परंतु आज दिनांक तक उस पर अमल नहीं किया गया है इसी तरह से चिटफंड कंपनियों का पैसा वापस दिलाने की बात भूपेश सरकार ने की थी परंतु आज तक उन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। श्री पारख ने कहा कि भूपेश सरकार पूरी तरह से फेलवर रही है और उसे सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है, क्योंकि जो वादे जनता से किए गए थे वह सफेद हाथी सिद्ध हुए हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहर मण्डल अध्यक्ष तरुण लहरवानी, नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, शिव वर्मा तथा व्यापारी नेता योगेश बागड़ी ने संबोधित करते हुए कहा कि महिला स्व सहायता समूह का कर्ज माफ आज तक नहीं हुआ है। पूर्ण शराब बंदी के बजाय घर-घर शराब पहुंचा कर दी जा रही है प्रदेश का हर वर्ग चाहे बुजुर्गों हो या महिलाएं या फिर युवा सभी सरकार की रीति नीति से परेशान हैं और छत्तीसगढ़ के लोग अब अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता सुरेश डुलानी, शिव वर्मा, किसुन यदु, तरुण लहरवानी, विष्णु अग्रवाल, रानू जैन, योगेश खत्री, गोलू गुप्ता, प्रखर श्रीवास्तव, दामू भूतड़ा, शरद सिन्हा, राहुल अग्रवाल, मंजू यादव, अभिषेक सेन, नादान सेन सहित कई कार्यकर्ता एवं आम जनता उपस्थित थी।