राजनांदगांव (दावा)। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश के बाद जिले में वर्मी कम्पोस्ट के विक्रय में तेजी आई है। कलेक्टर ने कुछ दिन पहले ही गोधन न्याय योजना की समीक्षा के लिए वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारियों, सभी विकासखंडों के जनपद सीईओ, तहसीलदार एवं समिति प्रबंधक एवं शाखा प्रबंधक की बैठक ली थी और वर्मी कम्पोस्ट के विक्रय की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे, जिसके कारण पिछले एक ही सप्ताह में 12 हजार क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट का उठाव हो गया है।
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने जिले में पदभार संभालते ही गोधन न्याय योजना को अपने सर्वोच्च प्राथमिकताओं के कार्यक्रमों में शामिल किया था, जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण है कि जिले में गोधन न्याय योजना अंतर्गत वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन एवं विक्रय में सराहनीय बढ़ोतरी एवं तेजी आयी है। साथ ही कृषि एवं पंचायत विभाग के मैदानी अमले पूरी ऊर्जा के साथ गौठानों में महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार किये जा रहे वर्मी कम्पोस्ट एवं सुपर कम्पोस्ट के उत्पादन को बढ़ाने एवं कृषकों को विक्रय करने की दिशा में लगातार कार्य कर रहे हैं।
सप्ताह भर पहले कलेक्टर ने जब पहली बार इस योजना की समीक्षा की थी तो स्पष्ट लहजे में अधिकारियों को निर्देश दिये थे कि वर्तमान खरीफ में ही उत्पादित वर्मी कम्पोस्ट एवं सुपर कम्पोस्ट को न केवल विक्रय करना है, बल्कि कृषकों के खेतों में उसका सुसंगत उपयोग हो यह भी सुनिश्चित करना है। इसी का परिणाम है कि जहाँ एक ओर सप्ताह भर पूर्व वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन 20143 क्विंटल और विक्रय लगभग 13000 क्विंटल के करीब हुआ था, वह अब सप्ताह भर बाद वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन टांको में निर्मित वर्मी कम्पोस्ट का ऑनलाईन इन्ट्री अनुसार 35095 क्विंटल तैयार हो चुका है और सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से कृषकों को 25000 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट का विक्रय किया जा चुका है। जिसमें 20490 क्विंटल कृषकों द्वारा उठाव कर लिया गया है और लगभग 5000 क्विंटल विक्रय कर गौठानों से उठाव किया जा रहा है। इस प्रकार 25000 क्विंटल का उठाव जिसमें से 12000 क्विंटल का उठाव केवल एक सप्ताह में हुआ है।
सुपर कम्पोस्ट उत्पादन के लिए महिला स्व-सहायता समूहों को 203971 क्विंटल गोबर प्रदाय किया गया है। जिसके विरूद्ध 85000 क्विंटल का लक्ष्य निर्धारित कर आज तक नगरीय निकाय एवं ग्रामीण गौठानों को मिलाकर 36000 क्विंटल सुपर कम्पोस्ट का उत्पादन किया जा चुका है, जिसे ऑनलाईन एन्ट्री कर सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से विक्रय का कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा महिला स्व-सहायतों समूहों द्वारा किये जा रहे वर्मी कम्पोस्ट के लाभांश राशि रूपए 19 लाख 10 हजार 275 का वितरण महिला स्व-सहायतों समूहों के खातों में किया जा चुका है एवं भुगतान की प्रक्रिया निरंतर जारी है, जिससे महिला स्व-सहायतों समूहों में उत्साह और लाभांश से प्राप्त होने वाले राशि से ही आजीविका के साथ ही गौठान में नये रोजगारोन्मुखी गतिविधियों के प्रति रूझान बढ़ा है।