Tibet Earthquake Video: चीन (China Earthquake) के स्वायत्त वाले तिब्बत (Tibet) के शिजांग (xizang) में आए 7 तीव्रता के भूकंप ने तिब्बत में भारी तबाही मचाई है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक भूकंप से 55 लोगों की मौत हो गई, जबकि 62 घायल हो गए हैं। वहीं सैकड़ों घर और सड़कें जमींदोज हो गई है। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक लोकल अधिकारी लगातार हालात का जायजा ले रहे हैं। पर्वतीय क्षेत्र होने के कारण राहत और बचाव कार्य में दिक्कत हो रही है। इस वजह से हताहतों की संख्या और हुई हानि की अभी वास्तिक जानकारी नहीं आई है। मरने वालों की संख्य़ा बढ़ सकती है।