रायपुर। महंगाई पर केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस एक बार फिर छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में आंदोलन करेगी। गुरुवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी आंदोलन की रणनीति तय करेंगी। महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस इंटरनेट मीडिया से लेकर सड़क तक केंद्र सरकार को घेरने में लगी है।
प्रदेश में कांग्रेस ने 14 जून से लेकर 18 जून तक सभी ब्लाक और जिला मुख्यालयों में अलग-अलग तरीके से केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था। एक दिन राष्ट्रीय और राजकीय मार्ग पर चक्काजाम भी किया था। अब आंदोलन को और आगे बढ़ाया जाएगा।
प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी महासचिवों, प्रदेश अध्यक्षों, प्रदेश प्रभारियों की वर्चुअल बैठक लेंगी, जिसमें महंगाई पर होने वाले आंदोलन की रूपरेखा और कार्यक्रम तय करेंगी।
प्रदेश पदाधिकारियों ने बताया कि इस वर्चुअल बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया भी जुड़ेंगे। राष्ट्रीय नेतृत्व से मिले दिशा-निर्देश के बाद पीसीसी चीफ छत्तीसगढ़ में आंदोलन की तैयारी को लेकर दिशा-निर्देश जारी करेंगे।