अयोध्या के विकास कार्यों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बड़ी समीक्षा बैठक की। करीब डेढ़ घंटे चली यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई, जिसमें उत्तर प्रदेश से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही दोनों डिप्टी सीएम, मंत्री और आला अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। ANI के मुताबिक, पीएम मोदी ने बैठक में कहा, अयोध्या हर भारतीय की सांस्कृतिक चेतना से जुड़ा शहर है। यहां के विकास कार्यो में बेहतरीन परंपराओं और सर्वोत्तम विकास परिवर्तन प्रकट होना चाहिए। इसके मानव लोकाचार को भविष्य के बुनियादी ढांचे से मेल खाना चाहिए। पीएम ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों को अपने जीवन में कम से कम एक बार अयोध्या जाने की इच्छा महसूस करनी चाहिए। निकट भविष्य में अयोध्या में विकास कार्य जारी रहेंगे।
पीएम मोदी को अयोध्या का विजय डाक्युमेंट भी देखा। यूपी सरकार की योजना है कि अयोध्या में सिर्फ राम मंदिर का निर्माण ही न हो, बल्कि यहां एक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, सर्वसुविधा युक्त रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड, चौड़ी सड़कें तैयार की जाए, ताकि देश-दुनिया से लोग यहां भगवान राम के दर्शन करने आएं तो उन्हें विकसित अयोध्या का नजारा देखने को मिले।
बैठक में ये लोग शामिल: पीएम मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य और दिनेश शर्मा, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी, सिंचाई मंत्री महेंद्र सिंह, अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह, चीफ सेक्रेटरी, प्रमुख सचिव पर्यटन,अपर मुख्य सचिव नगर विकास मौजूद रहे।