Home समाचार दीनदयाल कालोनीवासियों ने की मंडल अध्यक्ष जुनेजा से शिकायत

दीनदयाल कालोनीवासियों ने की मंडल अध्यक्ष जुनेजा से शिकायत

28
0

राजनांदगाँव(दावा)। पं. दीनदयाल कालोनी कौरिनभांठा राजनांदगाँव की मूलभत समस्या एवं अधिकारियों की मनमानी को लेकर दीनदयाल कालोनी वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा को सर्किट हाऊस में पहुंचकर समस्या के समाधान एवं कार्यवाही को लेकर जोरदार आवाज बुलंद की अध्यक्ष श्री जुनेजा ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को एक सप्ताह के भीतर समस्याओं को दूर करने के लिये निर्देशित किया। दीनदयाल कालोनी के अध्यक्ष विवेक साहू ने जिन अधिकारियों के खिलाफ मनमानी की शिकायत की गई उन्ही अधिकारी को अध्यक्ष द्वारा ज्ञापन की कॉपी कार्यवाही करने के लिये दिये जाने पर आपत्ति जताई और निराशा व्यक्त किया। समस्या को जोरदार तरीके से उठाते हुये कहा कि 6 चरणों में भवन का निर्माण किया गया और इस भवन में अधिकारियों द्वारा भवनों में तकनीकी खामियों को दूर नही किया गया पूरे भवनों में सीपेज की गंभीर समस्या है इसे तकनीकी खामिया मानते हुये हाऊसिंग बोर्ड सर्वे को दूरूस्त करें। हाऊसिंग बोर्ड द्वारा मेंटेनेंस के नाम पर हजारों रूपये जमा करवाया है और मेंटनेंस का कार्य नहीं किया।
महासचिव महेन्द्र साहू ने बताया कहा कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी सी.एस. बेलचंदन से मिलने के लिये घंटो इंतेजार करना पड़ता है। कार्यालय पर पहुंचने का कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है। कालोनीवासियों की समस्या को अनुसूनी की जाती है और कालोनी में छांकने नहीं आते कार्यालय का माहौल भी ठीक नहीं है। विवेक साहू, महेन्द्र साहू सहित आशीष वैष्णव, संदीप सिंह, कौशल वर्मा, कैलाश लहरी, लोकेश साहू, राधे गुप्ता, विक्रम मोटलानी, श्रीकांत मुदलियार, गजेन्द्र यादव ने पूर्ववर्ती सरकार के द्वारा कालोनी निर्माण किये जाने व सीपेज की समस्या को टालने पर एक स्वर में कहा कि सरकार भाजपा का हो या कांग्रेस का कालोनी में सभी दल के लोग दिल से रहते है। मकानों में सीपेज जैसी समस्या को गंभीरता से लेते हुए तकनीकी खामियां मानकर हाऊसिंग बोर्ड के अध्यक्ष से समाधान करने की मांग की।
ज्ञापन में बताया गया कि प्रस्तावित एल.आई.जी. 816 भवन प्रकोष्ठ में लगभग 544 मकान 38 ब्लाक बनाया गया है, 4 मंजिला भवन निर्माण किया गया है। उक्त कालोनी मे मूलभूत समस्या को लेकर बार-बार मौखिक अवगत कराया गया किन्तु यहां के अधिकारी-कर्मचारी समस्या के समाधान के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही बरती जा रही है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी सी.एस. बेलचंदन के रवैये से कालोनी मे आक्रोश व्याप्त है। नीचे लेख निम्र बिन्दुओं पर समाधान एवं कार्यवाही अपेक्षित है एल.आई.जी. 72 भवन चेकर्स टाईल्स आज तक नहीं लगाया गया कीचड़ से होकर जाना पड़ता है। ब्लाक नंबर-20 के सामने भी चेकर टाईल्स नहीं लगाया गया है। साल भर से खराब वाल्व बदलने तथा चेंबर निर्माण की मांग की जा रही है। जब से पानी पाईप लाईन बिछाया गया है तब से चेंबर का निर्माण नहीं किया गया है। जिसके कारण वाल्व के माध्यम से गंदा पानी घरों तक पहुंच रहा है। सीवर लीकेज होने के कारण कालोनी मे बदबू फैलता है। कालोनी के मकानो मे सबसे बड़ी समस्या मकानो मे लगातार हो रही सीपेज के कारण दिवालों के प्लास्टर टूट रहे है जिसके कारण कुछ दिनों मे मकान रहने के लायक नहीं रहेगा। टॉप फ्लोर से लेकर ग्राऊंड फ्लोर तक छतों से पानी टपकता है दीवालो मे नमी रहती है जिसके कारण लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर हो रहा है। कालोनी में वृक्षारोपण कराया गया है किन्तु एक भी पौधा जीवित नहीं है। जांच कराये और जिम्मेदार लोगो के खिलाफ कार्यवाही कार्यवाही की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here