Home समाचार प्रभारी मंत्री भगत का धान-बीज से तौलकर जताया आभार

प्रभारी मंत्री भगत का धान-बीज से तौलकर जताया आभार

40
0

राजनांदगांव(दावा)। जिले के नए प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत के नगर आगमन पर शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शाहिद भाई के टांकापारा कार्यालय में श्री भगत को धान-बीज से तौला गया। शाहिद भाई ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 92 लाख मैट्रिक टन धान खरीदी के ऐतिहासिक कदम पर आभार जताते हुए विभागीय मंत्री का धान बीज से तौलकर आभार जताया।
प्रदेश महामंत्री शाहिद भाई ने बताया कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में किसानों के हितों में जो निरंतर निर्णय ले रही है जिसके कारण राज्य के किसानों की हालत में सुधार हुआ है किसानी के प्रति रुचि बढ़ी है, जिसके कारण ही राज्य में धान उत्पादन एवं खरीदी का रिकॉर्ड कायम हुआ है। जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत के विभाग के माध्यम से पूरे प्रदेश में 92 लाख मैट्रिक टन धान की खरीदी कर सरकार ने यह साफ कर दिया है कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार किसानों के साथ न्याय कर रही है।
प्रभारी मंत्री का राजनांदगांव आगमन होने पर उनका सम्मान धान की प्रमाणित बीज से तौलकर तुलादान किया गया और उन बीजों को उपस्थित कृषक शत्रुघन सिंह राणा, गोवर्धन लाल देवहारे, गणेश राम निर्मलकर को वितरित किया गया। साथ ही इस प्रमाणित बीज का वितरण इस विश्वास से किया गया कि अभी धान बुवाई के समय राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त प्रमाणित बीज से पैदावार उन्नत हो, जिससे राज्य के कृषक खुशहाल हो।
इस अवसर पर पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, महापौर हेमा देशमुख, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, निगम अध्यक्ष हरिनारायण धकेता, प्रवक्ता रूपेश दुबे, नगरीय निकाय कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक फडणवीस, हबीब भाई, ब्लॉक अध्यक्ष सूर्यकांत जैन, रज्जन अकील खान, कामगार कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजेंद्र सोनी बबलू, शैलेंद्र कश्यप, शेषनाथ, मोती जंघेल, व्यापार प्रकोष्ठ शहर अध्यक्ष संजय रिजवानी, चेंबर ऑफ कॉमर्स से शरद अग्रवाल, रेखचंद जैन समाजसेवी गुरमुखदास वाधवा, शरद जैन, प्रशांत भाई, राईस मिल एसोसिएशन से फणेन्द्र बैद, महेश खंडेलवाल, जवाहर सिन्हा, पोहा मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज खंडेलवाल, पवन राजू डागा, पम्पी अग्रवाल, शेख निजामुद्दीन सहित बड़ी संख्या में कृषक व कांग्रेसजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here