Home समाचार पशुओं को कट्टीपार ले जा रहा वाहन पलटा

पशुओं को कट्टीपार ले जा रहा वाहन पलटा

34
0
image description

10 नग मवेशी बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार
राजनांदगांव(दावा)।
जिले के रास्ते मवेशियों को महाराष्ट्र के नागपुर स्थित कट्टीपार ले जाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। तस्करों द्वारा पिकअप वाहन में मवेशियों को भर कर कट्टीपार ले जाते समय वाहन के पलटने की जानकारी सामने आई है। वाहन से पुलिस ने 10 नग मवेशियों को कब्जे में लिया है। पुलिस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तस्कर मवेशियों को पिकअप वाहन क्रमांक सीजी-08/एआर 2569 में भर कर खैरागढ़ के रास्ते से नागपुर स्थित कट्टीपार ले जा रहे थे। इस दौरान वाहन ग्राम बढ़ईटोला में डोंगरगढ़ की ओर जाने वाली सडक़ तिराहा चौक के पास पलटी हो गया। सूचना पर खैरागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची।

इस दौरान वाहन पटलने से 1 नग बछड़ा बंधे होने से वाहन में ही था और 9 नग मवेशी गाडी के डाला से निकल कर खेत खार तरफ भाग गये है। तस्करों द्वारा मवेशी को वाहन में क्रूरतापूर्वक ठूंस कर बिना चारा पानी के कत्लखाना ले जा रहे थे। पुलिस ने इस मामले में आरोपी नीलकंठ लहरे पिता इंदरमन लहरे निवासी टेकाडीह, शैलेन्द्र कोठले ग्राम अमलीडीह खुर्द, रूपेश कोठले ग्राम चांदगढ़ी, मनीष निवासी चांदगढ़ी तथा गाड़ी मालिक इंदरमन लहरे ग्राम टेकाडीह के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here