Home समाचार 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में लडक़ों को पछाड़ लड़कियों ने मारी...

12 वीं बोर्ड की परीक्षा में लडक़ों को पछाड़ लड़कियों ने मारी बाजी

28
0
image description

जिले में सीजी 12वीं बोर्ड के नतीजे लगभग 98 प्रतिशत रहा
राजनांदगांव (दावा)।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंजल की ओर से रविवार को 12वीं बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए गए। जिले में बारहवीं बोर्ड का परिणाम लगभग 98 फीसदी रहा। 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में इस साल भी लडक़ों को पछाड़ते हुए लड़कियों ने बोर्ड परीक्षा मेंं बाजी मारी है।
गौरतलब है कि कोरोना संकटकाल के दौर में इस साल 12 वीं बोर्ड की परीक्षा छात्रों ने घर से ही दी थी। रविवार को घोषित बोर्ड की परीक्षा में छात्राओं ने छात्रों को पीछे छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि अलग-अलग संकायों के नतीजों में छात्राओं का ही दबदबा रहा।

20 हजार 983 परीक्षार्थी हुए थे परीक्षा में शामिल
मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना काल में 12वीं बोर्ड की परीक्षा में इस साल 20 हजार 983 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें 11 हजार 338 बालिका और 9 हजार 645 बालक शामिल हैं। कला संकाय से कुल 9248, विज्ञान से 7426, वाणिज्य से 2817, कृषि से 1437 और गृह विज्ञान से 55 परीक्षार्थी ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन जमा किया था। इसमें कला संकाय से 9199, विज्ञान से 7387, वाणिज्य से 2804, कृषि से 1423 और गृह विज्ञान से 55 परीक्षा में उपस्थित हुए।

मिली जानकारी के मुताबिक आज जारी 12वीं बोर्ड के नतीजों में 20 हजार 32 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। जिसमें 10 हजार 967 बालिका और 9 हजार 65 बालक शामिल हैं। द्वितीय श्रेणी में कुल 296 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जिसमें 127 छात्राएं और 169 छात्र शामिल हैं। जिले में तृतीय श्रेणी में कुल 5 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं 10 विद्यार्थियों के नतीजे रोके गए हैं। बताया जा रहा है कि परिणाम 97.77 प्रतिशत रहा। इस बार भी छात्राओं का परिणामों में वर्चस्व रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here