Home समाचार कल से स्कूल संचालन का फरमान, कक्षा लगाने स्थिति स्पष्ट नहीं

कल से स्कूल संचालन का फरमान, कक्षा लगाने स्थिति स्पष्ट नहीं

41
0


आदेश में कक्षा छठवीं, सातवीं, नौवीं और 11वीं को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है


राजनांदगांव (दावा)। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर लगभग अंतिम चरण में है। प्रदेश के लगभग सभी जिलों में कोरोना संक्रमण निम्न स्तर में पहुंच गया है। छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने दो अगस्त से स्कूलों को खोलने का आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कक्षा छठवीं, सातवीं, नौवीं, 11वीं को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। जिसके कारण शिक्षा विभाग के अफसर इन कक्षाओं के संचालन को लेकर कुछ नहीं बता पा रहे हैं।
गौरतलब है कि स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश में केवल कक्षा पहली से पांचवीं, आठवीं, 10वीं और 12वीं की कक्षाएं लगाए जाने की बात कही गई है। आदेश में कक्षा छठवीं, सातवीं, नौवीं, 11 वीं की कक्षाओं को खोलना है या नहीं इसका कोई उल्लेख ही नहीं है। आदेश को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है।


स्कूलों को खोलने की चल रही है तैयारी
दो अगस्त से जिले की स्कूलों को संचालन शुरू होगा। इसके लिए स्कूल प्रबंधनों ने तैयारी शुरू कर दी है। स्कूल प्रमुखों को आदेश जारी कर स्कूलों की साफ-सफाई, कीचन की सफाई, कक्षों की सफाई करने कहा गया है। लेकिन अब तक पालकों की ओर से कोई अनुमति नहीं मिल पाई है। जिसके चलते संशय है कि स्कूल खुलेंगे की नहीं। मिली जानकारी के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग से जो आदेश जारी किया गया है। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत से प्रस्ताव व पालकों की अनुमति के लिए एक पत्र प्रेसित किया गया है। इसमें पंचायत से प्रस्ताव के बाद स्कूलों का संचालन होगा। प्रपत्र में यह भी टीप दी गई है कि स्कूल संचालन के बाद अगर किसी बच्चे को कोरोना संक्रमण होता है तो शिक्षा विभाग की इसमें कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।


बच्चों की पढ़ाई कैसी होगी यह भी स्पष्ट नहीं
पालकों का कहना है कि स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षा पहली से पांच, कक्षा आठवीं, 10 वीं और 12 वीं के संचालन को लेकर आदेश जारी कर दिया है। लेकिन कक्षा छठवीं, सातवीं, नौवीं, 11 वीं कक्षा संचालन को लेकर अब तक आदेश नहीं आया है।
इन कक्षाओं के बच्चों की पढ़ाई कैसी होगी यह भी स्पष्ट नहीं है। स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश ने पूरी तरह से कक्षा संचालन को लेकर भ्रम में डाल दिया है। अधूरा आदेश के कारण पालक बैठक में अपनी राय भी नहीं दे पा रहे हैं। इधर स्थानीय शिक्षा विभाग ने स्कूल संचालन को लेकर तैयारी शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here