राजनांदगांव (दावा)। एसपी डी. श्रवण कुमार ने विभाग में कुछ फेरबदल करते हुए कुछ टीआई व एसआई के प्रभार में बदलाव किया है। बदलाव के अंतर्गत कुछ सीनियर थाना प्रभारियों को कुछ अहम थाना का प्रभार दिया गया है।
एसपी कार्यालय से जारी तबादला आदेश में अंबागढ़ चौकी प्रभारी रहे आशीर्वाद रहटगांवकर को अब बसंतपुर थाना का नया प्रभारी बनाया गया है। वहीं शहर के बसंतपुर थाना प्रभारी रहे लोमेश सोनवानी को अब सोमनी थाना की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा साल्हेवारा थाना प्रभारी रहे बिरेन्द्र सिंह को रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में पदस्थ किया गया है।
राजेश साहू को लालबाग से खैरागढ़ का प्रभार
वहीं तबादला सूची में लालबाग टीआई रहे राजेश साहू को अब खैरागढ़ थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं खैरागढ़ टीआई रहे मोहम्मद नासिर बाठी को रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में पदस्थ किया गया हैै। इसके अलावा सोमनी थाना प्रभारी रहे शिवेन्द्र राजपूत को अब लालबाग थाना का प्रभार दिया गया है। वहीं कार्तिकेय जांगड़े को खडग़ांव से थाना प्रभारी अंबागढ़ चौकी, केपी मरकाम को डोंगरगांव से रक्षित केन्द्र राजनांदगांव, राजेश साहू को घुमका से डोंगरगांव, कोमल राठौर को रक्षित केन्द्र से साल्हेवारा, शशिकांत सिन्हा को रक्षित केन्द्र से घुमका थाना का प्रभार, नरेन्द्र मिश्रा को कोतवाली से खैरागढ़, कमलेश बंजारे बसंतपुर से डोंगरगांव, हेमवंत चन्द्राकर को जालबांधा से खडग़ांव थाना प्रभारी, बिलकिश खान को आईयूसीएडब्ल्यू से थाना प्रभारी चिल्हाटी, आलोक साहू रक्षित केन्द्र से कोतवाली थाना, मकरध्वज प्रधान को औंधी से जक्के कैंप प्रभारी और निरीक्षक पवन पटवा को जक्के कैंप प्रभारी से जालबांधा चौकी का प्रभार दिया गया है।