राजनांदगांव (दावा)। छत्तीसगढ़ शासन के युवा आयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार पदभार ग्रहण करने के पश्चात आज शहर में प्रवेश करते हुए युवक कांग्रेस के द्वारा ग्राम अंजोरा से लेकर राजनांदगांव शहर तक जगह जगह जबर्दस्त ऐतिहासिक स्वागत करते हुए फुलों से लाद दिया एवं भव्य आतिशबाजी कर अभिनंदन किया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इकरामुद्दीन सोलंकी ने बताया कि पदभार ग्रहण करने के पश्चात अपने राजनंादगांव प्रवास पर पहुुंचे छत्तीसगढ़ युवा आयोग के अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार का ग्राम अंजोरा, देवादा, टेड़ेसरा, सोमनी, खुटेरी, ठाकुरटोला, मनकी, सुंदरा, पार्रीनाला मजार पर भव्य स्वागत किया गया। इसके साथ ही श्री मुदलियार अपने साथियों के साथ हजारों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ अपने पिता स्व. शहीद उदय मुदलियार तथा शहीद अल्लानुर भिंड़सरा के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। तत्पश्चात खुली जीप में सवार होकर हजारों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया। पोस्ट ऑफिस चौक से लेकर कामठी लाईन, सदर बाजार, बसंतपुर, चौखडिय़ापारा, ब्राह्मण पारा, सिनेमा लाईन, गुड़ाखू लाईन, जूनी हटरी, जयस्तंभ चौक से होते हुए कांग्रेस भवन पहुंचे। इस अवसर पर शहर के नागरिकों ने श्री मुदलियार का पुष्पमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात युवा कांग्रेस द्वारा जयस्तंभ चौक में अपने नेता श्री मुदलियार को लड्डओं से तौला गया। वहीं एनी माखीजा के नेतृत्व में स्थानीय मानव मंदिर चौक में श्री मुदलियार का भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर श्री मुदलियार ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने बहुत बड़ी जवाबदारी मेरे कंधों में दी है। आज युवाओं के लिए महती जवाबदारी के साथ युवाओं के लिए मैं कार्य करने का प्रयास करूंगा। प्रदेश कांग्रेस के सभी सम्मानीय नेताओं के आशीर्वाद से मैं छत्तीसगढ़ शासन के युवा आयोग के इस पद को लेकर मैं गंभीरतापूर्वक कार्य करूंगा। आज सबसे बड़ी जवाबदारी युवाओं की है। पूरे प्रदेश में युवाओं के लिए एक विशेष कार्यक्रम युवा आयोग द्वारा बनाया जायेगा। पूरे प्रदेश के युवाओं के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल के नेतृत्व में एक कार्यक्रम तय करके बहुत जल्द ही मैं अपना कार्य शुरू करूंगा। श्री मुदलियार ने कहा कि आज जो स्वागत मेरा शहर के गणमान्य नागरिकों और युवाओं ने किया, उनका मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। भविष्य में अपने शहर और प्रदेश के युवाओं के लिए गंभीरता से कार्य करूंगा।