Home समाचार कार में छह लाख का 76 किलो गांजा की तस्करी का पर्दाफाश

कार में छह लाख का 76 किलो गांजा की तस्करी का पर्दाफाश

33
0

रायपुर से बालाघाट ले जाते सोमनी पुलिस ने पकड़ा
राजनांदगांव(दावा)।
गांजा तस्करी के मामले में सोमनी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कार से गांजा की तस्करी कर ले जाते दो आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से 6 लाख कीमत की 76 किलो गांजा बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि कार क्रमांक सीजी 11 एटी 3823 में गांजा की तस्करी कर रायपुर से सोमनी होते बालाघाट जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस टेडेसरा चौक में दलबल के साथ पहुंची और घेराबंदी कर उक्त कार को रोका।
कार की जांच करने पर अंदर में 16 पैकेट में 76.88 किलो गांजा बरामद की गई। गांजा की कीमत 6 लाख 8 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस ने गांजा तस्करी कर ले जा रहे आरोपी रोहित बर्मन पिता हेमंत कुमार निवासी ग्राम पतरिया थाना गौरेला और रमेश कोल पिता नरेश कोल निवासी ग्राम पतेराटोला थाना गौरेला को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here