राजनांदगांव (दावा)। शहर के दिग्विजय महाविद्यालय सहित अन्य शासकीय एवं निजी महाविद्यालयों में दाखिला हेतु विद्यार्थियां की लम्बी कतारे लग ही है। इससे महाविद्यालयों में चहल-पहल का वातावरण बना हुआ है।
ज्ञात हो कि 12 वीं बोर्ड की परीक्षा परिणाम आ जाने के बाद उत्तीर्ण विद्यार्थियों द्वारा दाखिला के लिए महाविद्यालयों की ओर रूख करना प्रारंभ कर दिया है। इधर दुर्ग विश्व विद्यालय प्रबंधन के निर्देश के बाद राजनांदगांव जिले के महाविद्यालयों में भी दाखिला देने के लिए आन लाइन आवेदन भराए जा रहे है। इसी के साथ ही महाविद्यालयों में आफ लाइन फार्म जमा कराने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करा दी गई है। जिसके चलते महाविद्यालयों में फार्म जमा करने के लिए विद्यार्थियों का तांता लग रहा है।
दूर-दराज से पहुंच रहे विद्यार्थी
कोरोना संकट के चलते लगभग डेढ़ माह तक बंद रहे स्कूल कालेज 2 अगस्त से खुल गये है। इधर 12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम आ जाने पश्चात महाविद्यालयों में प्रवेश को लेकर विद्यार्थियों का जद्दोजहद शुरू हो गया है। कालेज खुलने के साथ ही विश्वविद्यालय के आन लाइन पर आवेदन लिया जाना शुरू हो गया है। इसी के साथ ही आफ लाइन आवेदन लिए जाने से महाविद्यालयों में फार्म जमा करने के लिए दूर-दराज से विद्यार्थी पहुंच रहे है। जिले के सबसे बड़े दिग्विजय महाविद्यालय में फार्म जमा करने के लिए विद्यार्थियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। विद्यार्थियों की भीड़ शाम 4 बजे तक देखी जा सकती है। विद्यार्थियों के फार्म जमा करने हेतु मात्र एक ही काउटर की व्यवस्था होने से विद्यार्थियों की लम्बी कतारे लग रही है। इससे विद्यार्थियों को परेशान होना पड़ रहा है।
निजी महाविद्यालयों में दाखिला के लिए होड़
जिले भर के 12 वीं पास विद्यार्थि शासकीय कालेजों के अलावा अपने रूचि के अनुकुल निजी महाविद्यालयों में दाखिला के लिए जददोजहद करना प्रारंभ कर दिये है। जिले में 19 शासकीय एवं 6 निजी महाविद्यालये है जहां दाखिला के लिए विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ रही है। बता दे कि जिला मुख्यालय में शास. दिग्विजय महाविद्यालय के साथ-साथ कमला देवी महाविद्यालय, साइंस कालेज, सोमनी माडल कालेज, ठेलकाडीह, घुमका, लाल बहादुर नगर, रामाटोला, छुरिया, अंबागढ़ चौकी व मोहला-मानपुर के अलावा गंडई व 6 निजी महाविद्यालय संचालित है इन महाविद्यालयों में विश्व विद्यालय प्रबंधन के निर्देश के बाद दाखिला देने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जहां पूरे जिले भर के दूर-दूर से विद्यार्थी दाखिला लेने आ रहे है।
आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त
ज्ञात हो कि इस वर्ष जिले में 20 हजार से अधिक विद्यार्थी पास हुए है। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 97 प्रतिशत परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें शतप्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। परीक्षा परिणाम आ जाने के पश्चात महाविद्यालयों में दाखिला देने की प्रक्रिया 2 अगस्त से ही शुरू हो चुकी है। 20 अगस्त तक आन लाइन आवेदन जमा कराए जा रहे है। वही आफ लाइन फार्म जमा करने के लिए महाविद्यालयों में विद्यार्थियों का हुजुम देखा जा रहा है। वही आन लाइन फार्म जमा करने के लिए कम्प्युटर सेन्टर से लेकर साइबर कैफे में विद्यार्थियों की अच्छी खासी उपस्थिति देखी जा रही है।