Home छत्तीसगढ़ जिला अस्पताल को पूर्ववत रखने किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन

जिला अस्पताल को पूर्ववत रखने किसान संघ ने सौंपा ज्ञापन

33
0


राजनांदगांव (दावा)। जिला किसान संघ व सामाजिक संगठन, सीटू ने मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के स्थानांंतरित करने को रोक लगाने हेतु ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन को अतिरिक्त कलेक्टर सी.एल. मारकण्डे के समक्ष उपस्थित होकर संयुक्त रूप से समाजिक कार्यकर्ताओं ने दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि वर्तमान में मेडिकल कॉलेज अस्पताल बसंंतपुर रोड में संचालित हो रहा है, जिसके शहर के मध्य में स्थित होने से सभी के पहुंच में सुविधाजनक एवं आसान है। वर्तमान में पेण्ड्री स्थानांतरित करने की कार्यवाही किए जाने से शहरवासियों के साथ आने जाने में असुविधा होगी।
ज्ञापन में अस्पताल को यथावत बसंतपुर रोड में संचालित करने व स्थानांतरित की कार्यवाही को तत्काल प्रभाव से रोकने हेतु निवेदन अतिरिक्त कलेक्टर से किया। इस दौरान सुदेश टीकम, विरेन्द्र उके, मदन साहू, हरिशचंद्र साहू, गेंदलाल साहू, लखन साहू व सीटू संगठन सेे गजेन्द्र झा व अन्य साथीगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here