Home समाचार दुर्ग के बैंक में डकैती का असफल प्रयास, नांदगांव पुलिस अलर्ट

दुर्ग के बैंक में डकैती का असफल प्रयास, नांदगांव पुलिस अलर्ट

49
0

जिलेभर के बैंकों में चलाया गया जांच अभियान
राजनांदगांव (दावा)।
दुर्ग के मनीपुरम गोल्ड लोन बैंक में दिनदहाड़े डकैती का प्रयास की वारदात के बाद राजनांदगांव पुलिस भी आज अलर्ट मॉड पर नजर आई। शहर के बैंकों में किसी तरह की अप्रत्याशित चोरी-डकैती की आशंका के बीच गुरूवार को पुलिस द्वारा सघन जांच अभियान चलाया गया।
ज्ञात हो कि दुर्ग के मनीपुरम गोल्ड लोन बैंक में पिस्टल लेकर पहुंचे दो लुटेरों द्वारा डकैती की कोशिश की गई, जिसमें वे नाकाम रहे। किंतु पुलिस ने एक आरोपी को धरदबोचा और दूसरा फरार है। इस वारदात के मद्देनजर राजनांदगांव में अलर्ट जारी कर बैकों में विशेष जांच अभियान चलाया गया। हालांकि आज गुरूवार को बाजार के साप्ताहिक बंद का दिन होने के कारण बैंकों में ग्राहकों को भीड़ कम रही।

पुलिस सूत्रों के अनुसार दुर्ग जिले में हुई घटना को देखते हुए आज राजनांदगांव के पूरे बैंकों में पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के बैंकों को चेक किया गया। पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण के आदेशानुसार एएसपी श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पूर्व सुरक्षा के दृष्टिकोण से समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा दलबल के साथ जिले के 155 बैंकों में से 148 बैंकों को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान बैंकों के आसपास एवं बैंकों के अंदर आंतरिक सुरक्षा को चेक किया गया। पुलिस टीमों द्वारा बैंकों के सुरक्षा के लिए लगाये गये उपकरण सी.सी.टी.व्ही कैमरे, सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, डबल लॉक की स्थिति, लॉकर और सुरक्षा अलार्म आदि को बारीकी से चेक किया गया। साथ ही बैंक परिसर के अंदर एवं बाहर उपस्थित संदिग्ध व्यक्तियों की भी चेकिंग की गई और किसी भी प्रकार की विषम परिस्थिति में संबंधित थाना से सम्पर्क करने कहा गया।

शराब-जुआ के मामलों में कार्रवाई
एसपी डी. श्रवण के आदेशानुसार एएसपी प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिले में लघु अधिनियम, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त थाना, चौकी प्रभारियों को प्रतिदिन कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, जिस पर 11 अगस्त को आबकारी एक्ट के तहत नौ प्रकरण, आम्र्स एक्ट के तहत एक प्रकरण और सट्टा एक्ट के तहत छह प्रकरणों में कार्यवाही की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here