Home समाचार पेंड्री अस्पताल की छठी मंजिल से कूदकर मरीज ने दे दी जान

पेंड्री अस्पताल की छठी मंजिल से कूदकर मरीज ने दे दी जान

39
0

अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल, मानसिक रोगी बताया जा रहा मृतक मरीज
राजनांदगांव (दावा)।
तीन दिन पहले बंसतपुर से पेन्ड्री में शिफ्ट हुए मेडिकल कॉलेड अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। गुरुवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती एक मरीज ने अस्पताल के ही छठी मंजिल से कूद कर अपनी जान दे दी है। मृतक युवक मानसिक रुप से बीमार था और एक दिन पहले ही ईलाज के लिए उसे भर्ती कराया गया था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चिल्हाटी क्षेत्र के हज्जूटोला निवासी 27 वर्षीय सचिन संघाड़े पिता प्रकाश संघाड़े को बुधवार को मानसिंग रुप से बीमारी होने पर उसके परिजनों द्वारा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पेन्ड्री में भर्ती कराया गया था। गुरुवार को युवक सचिन ने अस्पताल के छठी मंजिल पर चढ़ कर वहां से छलांग लगा दी। घटना में सचिन की मौके पर ही मौत हो गई है।

चौकीदार नहीं होने से उपर चढ़ गया मरीज
गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल को तीन दिन पहले ही बसंतपुर से पेन्ड्री में शिप्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा बिना कोई तैयारी के आनन-फानन में अस्पताल को शिप्ट किया गया है। अस्पताल में संसाधनों के अलावा चौकीदारों की भी व्यवस्था नहीं है। चौकीदार नहीं होने से मानसिक रोगी भर्ती युवक अस्पताल के छठी मंजिल में पहुंच कर वहां से छलांग लगा कर आत्म हत्या कर ली। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम करने के बाद विवेचना में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here