राजनांदगांव (दावा)। शहर के बल्देवबाग वार्ड में लगातार चोरी की घटना सामने आ रही है। वहीं क्षेत्र के तालाब पार में असमाजिक तत्व के लोगों का जमावड़ा लगा रहता है। अराजक तत्वों द्वारा यहां पर नशाखोरी की जाती है। इससे आसपास के रहवासियों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
समस्या को लेकर गुरुवार को वार्ड के पार्षद विनय झा सहित वार्डवासियों ने एसपी डी. श्रवण कुमार को ज्ञापन सौंपा और क्षेत्र में गश्त बढ़ा कर चोरी की घटना रोकने व असमाजिक तत्वों पर लगाम लगाने की मांग की।
आए दिन हो रही क्षेत्र में चोरी की घटना
वार्ड पार्षद विनय झा ने बताया कि बल्देव बाग वार्ड में पिछले दो -तीन सालों से लगातार चोरी की घटना बढ़ रही है। चोरों द्वारा आए दिन किसी न किसी के घर में घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। लगातार हो रही चोरी की घटना से क्षेत्र के रहवासियों में दहशत का माहौल है। इसकी शिकायत पुलिस से करने के बाद भी आज तक किसी पर कार्रवाई नहीं हुई है और न ही चोरी की घटना पर लगाम लगा है।