Home छत्तीसगढ़ अंबागढ़ चौकी को जिला नहीं बनाने को लेकर फूटा गुस्सा, 9 घंटे...

अंबागढ़ चौकी को जिला नहीं बनाने को लेकर फूटा गुस्सा, 9 घंटे तक रहा स्टेट हाईवे में चक्काजाम एवं नगर रहा अभूतपूर्व बंद

35
0


अंबागढ़ चौकी(दावा)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा छग में नए जिले के गठन व अंबागढ़ चौकी का नाम षामिल नही होने के बाद नगर में रविवार को हंगामा फूट पड़ा। चौकीवासियों को प्रात: 10 बजे जैसे ही टीवी एवं सोशल मीडिया के माध्यम से चौकी का नाम जिले में शामिल नहीं होने की जानकारी मिली वे घरों से निकल कर सडक़ में आने लगे।
अंबागढ़ चौकी को जिला बनाने की मांग को लेकर नगर स्व:स्फूर्त बंद हो गया। आक्रोषित नगरवासियों ने अंबागढ़ चौकी से राजनांदगांव व मोहला-मानपुर जाने वाले स्टेट हाईवे में चक्काजाम कर दिया। देर शाम तक चक्काजाम आंदोलन जारी रहा। पुलिस ने आंदोलनकारियों को हिरासत में लेकर देर रात आवागमन को शुरू कराया।
स्वतंत्रता दिवस को नगर पहली बार अंबागढ़ चौकी को जिला बनाने की मांग को लेकर स्व:स्फूर्त बंद रहा। स्थितियां एैसी थी की लोगों को आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के दिन नगर बंद हो जाने से चाय, पानी, पान गुटका व दिनचर्या से जुड़े सामनों के लिए भटकना पडा। अंबागढ़ चौकी को जिला बनाने की मांग को लेकर रविवार को स्थानीय नगरवासियों ने जिला निर्माण संघर्ष मोर्चा व नागरिक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले नगर बंद, व चक्काजाम का आंदोलन किया। प्रदर्शन के दौरान शुरूआत में सरकार के खिलाफ नारेबाजी हुई लेकिन कांग्रेस के विधायक व ब्लाक अध्यक्ष की समझाईश के बाद नगरवासियों ने सरकार व मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी बंद किया। प्रदर्शन के दौरान सैकडों की संख्या में नगरवासी एवं अंबागढं चौकी क्षेत्र के ग्रामीणजन उपस्थित थे।


खुज्जी विधायक एवं ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष का हुआ घेराव, भीड़ ने विधायक को गाड़ी से उतरवाया
खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू परंपरानुसार प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने प्रात: 9 बजे नगर पहुंच गई थी। नगर में 5 स्थानों में ध्वजारोहण कर जैसे ही स्थानीय विश्रामगृह पहुंची तो यहां पर नगरवासियों के विरोध का सामना करना पड़ा। विश्रामगृह में स्थानीय विधायक ने चौकीवासियों की मांग व आंदोलन के संदर्भ में शासन व प्रशासन को जानकारी देते हुए सीएम हाउस में मुख्यमंत्री से मिलने के लिए समय मांगा। समय मिलने के बाद जैसे ही विधायक श्रीमती साहू, ब्लाक अध्यक्ष व कांग्रेसी साथियों के साथ रवाना हुई। विधायक का काफिला जैसे ही रायपुर के लिए रवाना हुआ। आंदोलनकारियों ने राजीव गांधी चौक में विधायक श्रीमती साहू का घेराव कर दिया। इस दौरान विधायक के खिलाफ आंदोलनकारियों ने जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्षन किया। और उन्हें चौकीवासियों की मांगों व भावनाओ का समर्थन करने के लिए उन्हे गाडी से उतरवाकर अपने साथ आंदोलन स्थल में बिठा लिया। इस दौरान विधायक श्रीमती साहू व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ने आंदोलनकारियों से पहले सरकार व मुख्यमंत्री के विरोध में हो रही नारेबाजी को बंद कराया। उन्होंने कहा कि आप अपनी मांग के लिए आवाज उठा सकते है। लेकिन सरकार व सीएम के खिलाफ नारेबाजी बंद करे। हमे शंातिपूर्वक अपनी बात व मांग को उपर शासन एवं प्रशासन तक पहुंचाना होगा। विधायक व ब्लाक अध्यक्ष की समझाईश के बाद आंदोलनकारी शांत हुए। इस दौरान विधायक श्रीमती साहू सैकड़ों की भीड़ ने लगभग एक घंटे तक घेरे रखा।


देर रात सीएम हाउस पहुंची, अंबागढ़ चौकी का नाम शामिल करने की मांग
खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने देर रात राजधानी पहुंची। विधायक श्रीमती साहू ने अंबागढ़ चौकी वासियों की भावनाओं व मांगों को मुख्यमंत्री को अवगत कराया। और अंबागढ़ चौकी का नाम नवगठित जिला मोहला-मानपुर में अंबागढ चौकी का नाम शामिल करने की मांग रखी। और नए जिले का नामकरण चौकी, मोहला मानपुर करने की मांग रखी। विधायक श्रीमती साहू ने बताया कि पिछले तीन दशक से चौकी वासी अंबागढ़ चौकी को जिला बनाने की मांग करते चले आ रहे है। और अंबागढ़ चौकी हर दृष्टि से जिला बनाए जाने की पात्रता रखता है और चौकी में जमीन, पेयजल, इंफ्रास्टक्चर, 8 सब डिविजन, नगरीय निकाय सहित अन्य सारी सुविधाएं है। विधायक ने इस दौरान छग के विकास के लिए छोटे-छोटे जिलों के गठन पर मुख्यमंत्री का आभार वयक्त करते हुए बधाई दी।


इन्हें हिरासत में लेकर मोहला पानाबरस ले जाने से मचा हडकंप
अंबागढ़ चौकी को जिला बनाने की मांग को लेकर स्टेट हाईवे चौकी राजनांदगांव व चौकी मोहला चक्काजाम कर रहे आंदालनकारियों को पुलिस प्रशासन ने सायं 7 बजे गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार पुलिस प्रशासन की ओर से आंदोलनकारियों को शंातिपूर्वक ढंग से अपनी मांगों के लिए गिरफ्तारी देने की अपील की गई। इसके बाद लगभग 100 लोगों ने पुलिस को गिरफ्तारियां दी। लेकिन जैसे ही पुलिस हिरासत में लिए गए आंदोलनकारियों को चौकी थाने के स्थान पर मोहला-मानपुर की दिशा में लेकर जाने लगी इनमें से अधिकांश लोगों पुलिस डग्गा से उतर गए। पुलिस प्रशासन की माने तो हमने कोई किसी को गिरफ्तार नहीं किया। जबकि आंदोलनकारियों का कहना है कि ढ़ाई दर्जन लोगों को पुलिस देर रात तक मोहला पानाबरस में घुमाती रही। और देर रात को छोड़ा। इधर हिरासत में लिए गए लोगों मोहला मानपुर की ओर ले जाने की खबर मात्र से ही नगर में रात्रि में एक बार फिर बवाल की स्थितियां निर्मित हो गई। लेकिन देर रात राजनीतिक हस्ताक्षेप के बाद आंदोलनकारियों को वापस चौकी लाकर छोड़ा गया।


तीन दिनों तक नगर बंद करने की घोषणा
अंबागढ़ चौकी जिला निर्माण संघर्ष मोर्चा, नागरिक संघर्ष मोर्चा एवं स्थानीय व्यापारियों ने तीन दिनों तक निरंतर नगर बंद की घोषणा की है। इस दौरान नगर के राजीव गांधी चौक मुख्य मार्ग में संघर्ष मोर्चा का आंदोलन व विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। व्यापारी संघ एवं मोर्चा के पदाधिकारियों का कहना है कि अंबागढ़ चौकी को जिला बनाने की मांग पिछले तीन दशकों से चल रही है। जिला निर्माण के समय चौकी की अनदेखी नहीं की जा सकती है। क्योंकि जिला बनाए जाने की जितनी पात्रताएं है उसमें चौकी हर दृष्टि से खरा उतरता है। चौकी हर दृष्टि से सर्वसुविधायुक्त है। आज स्थानीय व्यापारियों एवं नगरवासियों ने धरना स्थल में शासन व प्रशासन को सदबुद्धि देने के लिए सदबुद्धि यज्ञ किया। इस दौरान बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here