राजनांदगांव(दावा)। राजनांदगांव जिले के मानपुर-मोहला को पृथक जिला बनाया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस समारोह के मंच से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा ऐसी घोषणा होते ही मानपुर-मोहला क्षेत्र में खुशी की लहर चल पड़ी। उत्साही एक-दूसरे को बधाई देने लगे तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का विशेष आभार जताया गया। इसी दौरान राजगामी संपदा न्यास की ओर से भी मानपुर-मोहला क्षेत्र के लोगों को बधाई देने के साथ-साथ मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया गया है। राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक ने कहा है, मानपुर-मोहला क्षेत्र को नया जिला की सौगात मिलना नि:संदेह किसी उत्सव से कम नहीं है। मानपुर-मोहला के साथ ही अन्य तीन नए जिले की घोषणा से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की जनहितैषी सोच एक बार फिर परिलक्षित हुई है। मानपुर-मोहला को नया जिला बनाए जाने से इस क्षेत्र के विकास में अब और तेजी आएगी तथा लोगों की समस्याओं का समाधान भी सुलभ-आसान हो जाएगा। मानपुर-मोहला क्षेत्र को नया जिला बनाने की घोषणा करने के लिए राजगामी संपदा न्यास मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का हृदय से आभार व्यक्त करता है।