राजनांदगांव(दावा)। भाजपा मंडल साल्हेवारा एवं युवा मोर्चा साल्हेवारा के नेतृत्व में आज थाना पहुँच कर तिरंगा झंडा के अपमान करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने हेतु भाजपा के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपे। ज्ञात हो कि 15 अगस्त के दिन कांग्रेस के लोगों द्वारा साल्हेवारा बस स्टैंड चौक पर ध्वजारोहण किया गया था। लेकिन उनके गैरजिम्मेदाराना हरकत के वजह से तिरंगा ध्वज का अपमान हुआ है। इस तरह तिरंगा ध्वज का अपमान होने पर भाजपा मंडल एवं भाजपा युवा मोर्चा के टीम ने चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। और तिरंगा ध्वज का अपमान करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग कर ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से भाजपा के मण्डल अध्यक्ष निजाम सिंह मण्डावी, युवा मोर्चा के अध्यक्ष अनुज साहू, जिला कार्यसमिति के सदस्य ललित सोनी, मण्डल उपाध्यक्ष देवसिंग ठाकुर, प्रहलाद मरकाम, रविशंकर मरकाम, नरेश अग्रवाल, जयप्रकाश मशखरे, भुनेश्वर सेन, कन्हैया साहू, बलराम मिर्चे, गाँधी नायक, शुभम पटेल, रिंकू पांडेय, तानसेन सेन, पूरन जंघेल, गगन अग्रवाल, लव साहू, सूरज साहू विक्रम उईके एवं अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।