जोंधरा (दावा)। विकासखंड छुरिया के अंतर्गत आने वाले ग्राम खुर्सीटिकुल में गत दिवस स्वतंत्रता दिवस पर्व उप स्वास्थ्य केन्द्र खुर्सीटिकुल में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया उक्त कार्य क़म के मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच श्रीमती प्रमिला महनदिया थी जब कि अध्यक्षता अंचल के सुप्रसिद्ध रंग कर्मी या पूर्व सरपंच श्री कोमल सिंह महनदिया ने किया सर्व प्रथम अतिथियों के द्वारा भारत माता के तैल चित्र पर दीप जलाकर एवं पुष्प अर्पित कर पूजा अराधना कर कार्य क़म प्रारंभ किया गया पश्चात श्रीमती प्रमिला देवी महनदिया के द्वारा ध्वजा रोहन किया गया उक्त अवसर पर उप स्वास्थ्य केन्द्र खुर्सीटिकुल के आर एच ओ जीवराखन लाल साहू नर्स श्रीमती लता देवांगन मूल चंद सेन ढाल सिंह ठाकुर हनमान दास महनदिया जीवन धलनिया हिरामन यादव सनत कुमार रावटे रमेश कुमार साहू फागू राम साहू गुलेंन्द़ कुमार देवांगन प्रमोद कुमार रावटे कुमार साय साहू भूली बाई साहू मथुरा बाई हेमीन बाई देवकी बाई रावटे तिलोका बाई कमला बाई इत्यादि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन जीवराखन लाल साहू ने किया।