राजनांदगांव(दावा)। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान ने बताया कि धान का कटोरा के नाम से चर्चित छत्तीसगढ़ में जब से भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से अन्नदाता किसानों को उनके अन्न एवं हक का वास्तविक मूल्य राजीव गांधी किसान योजना के माध्यम से मिलना प्रारंभ हुआ है और इस योजना के क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार पूरी संजीदगी से किसानों को लाभान्वित कर रही है।
इसी क्रम में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की दूसरी किस्त के लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक को 187 करोड़ 99 लाख 91हजार की राशि प्राप्त हो गई है, जो भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर किसानों के खाते में राशि का हस्तांतरण मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। उसके तत्काल बाद राजनांदगांव जिले के 186474 किसानों के लिए 1230029000 रूपए एवं कवर्धा जिले के 95929 किसानों के लिए 640962000 रूपए इस प्रकार राजनांदगांव और कवर्धा जिले के किसानों को 21 अगस्त तक उनके खाते के माध्यम से राशि प्रदान करने के लिए पूरी कार्ययोजना तैयार कर शाखा प्रबंधकों को विशेष निर्देश प्रदान किए गए हैं कि अन्नदाता किसानों को राशि प्राप्त करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े ।
नवाज खान ने बताया कि देश की पहली सरकार छत्तीसगढ़ सरकार है, जो न्याय योजना लागू कर किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है, जिसके कारण ही छत्तीसगढ़ में किसानों की कृषि के प्रति रुझान बड़ा है वही धान की पैदावार भी बढ़ी है और धान का एक-एक दाना खरीदने के लिए राज्य सरकार संकल्पित होकर कार्य कर रही है। पूर्व भाजपा सरकार में किसान जहाँ कृषि से दूरी बना लिए थे वही कर्ज के बोझ के चलते आत्महत्या जैसे कदम भी उठाने पर मजबूर थे और भाजपा सिर्फ उनकी मौत को मजाक बनाती रही लेकिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार राजीव गांधी किसान न्याय योजना लागू कर किसानों को सही समय में राशि प्रदान कर उनके खुशहाली में चार चांद लगाने का कार्य करती आ रही है। अभी योजना की दूसरी किश्त की राशि किसानों को रक्षाबंधन और तीजा पोला के पवित्र पर्व के अवसर पर प्रदान किया जा रहा है, जिससे किसान एवं उनके परिवार जनों के बीच सौहार्द एवं खुशहाली का वातावरण बनेगा, जिसके कारण राज्य में भी खुशहाली का वातावरण निर्मित होगा।