Home समाचार बंदूक और पटाखे की आवाज निकालने वाले बाईकर्स पर कार्यवाही

बंदूक और पटाखे की आवाज निकालने वाले बाईकर्स पर कार्यवाही

36
0

राजनांदगांव(दावा)। शहर में मोटरसाइकिल के साइलेंसर को परिवर्तित कर बंदूक की गोलियों और पटाखे जैसी आवाज निकालने वाले बाईकर्स पर यातायात पुलिस द्वारा कार्रवाई का अभियान जारी है। विगत पांच दिनों में शहर के अलग-अलग हिस्सों में दर्जन भर से अधिक बाइकर्स के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई और साइलेंसर में लगे ऐसे सामान भी निकाले गए। इसके तहत साइलेंसर को परिवर्तित कर इस तरह की आवाज निकालने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।

शहर में कुछ युवकों द्वारा काफी तेज रफ्तार से इस तरह की मोटरसाइकिल चलाई जाती है, जिसके शोर से आम राहगीरों को परेशानी होती है, वहीं गोलियों और पटाखे की आवाज सुनकर भय का वातावरण भी निर्मित होता है। अचानक निकल रही आवाज से कोई गंभीर हादसा भी हो सकता है। पुलिस द्वारा इन युवा बाईकर्स जो अपने बाईक को तेज रफतार एवं बंदूक व पटाखे की आवाज निकालते साइलेंसर लगाकर शहर में हुडदंग कर रहें हैं, को चेतावनी भी दी जा रही है। साथ ही उनके अभिभावकों को बुला कर बाईकर्स के कृत्यों से अवगत कराकर इससे होने वाले दुष्परिणाम व हादसा से अवगत करा कर बाइकर्स के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इसी कड़ी में इस प्रकार के सायलेंसर लगाने वाले दुकानदारों व मैकेनिकों के विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here