छुरिया पुलिस की कार्रवाई, आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तार
राजनांदगांव (दावा)। जिले के रास्ते मवेशियों को महाराष्ट्र स्थित कट्टीपार ले जाते वाहन को पुलिस ने कब्जे में लिया है। वाहन से 35 नग मवेशी बरामद की गई है। तस्करों द्वारा मवेशियों को बिना चारा-पानी के वाहन में ठूंस-ठूंसकर भर कट्टीपार ले जाया जा रहा था। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ पशुकु्ररता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। छुरिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि वाहन क्रमांक एमएच 32 क्यू 2825 में मवेशियों को भर कर महाराष्ट्र स्थित कट्टीपार ले जाया जा रहा है। पुलिस बस स्टैण्ड लालूटोला के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरु की।
ताल पत्ती से पूरी तरह ढंका गया था वाहन
इस दौरान ट्रक क्रमांक एमएच 32 क्यू 2825 में चालक अजय कुमार पिता मदन लाल निवासी तसराडी थाना मेयलता जिला उधमपुर जम्मु काश्मीर द्वारा वाहन में मवेशियों को भर कर कट्टीपार ले जाया जा रहा था। पुलिस आरोपी चालक को गिरफ्तार कर 35 नग मवेशियों को कब्जे में लिया है। वाहन में 30 नग बछवा व 5 नग बैल बरामद की गई है। तस्करों द्वारा मवेशियों को वाहन में डालने के बाद ताल पत्ती से पूरी तरह ढंक दिया गया था। वहीं मवेशियों को बिना चारा पानी के ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। पुलिस आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।