Home छत्तीसगढ़ पोस्ट आफिस में आरडी खुलवा कर जमा राशि 4 लाख की धोखाधड़ी

पोस्ट आफिस में आरडी खुलवा कर जमा राशि 4 लाख की धोखाधड़ी

37
0


राजनांदगांव (दावा)। शहर के ब्राम्हण पारा में मोबाइल रिपेरिंग सर्विसेस संचालक से पोस्ट आफिस में आरडी खुलवा कर इसमें जमा राशि 4 लाख रुपए का धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 406, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी संकेत कुमार जैन ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह ग्राम भंडेरा तहसील डौण्डीलोहारा थाना देवरी जिला बालोद का निवासी है। वह ब्राम्हणपारा राजनांदगांव में मोबाईल रिपेरिंग का दुकान चलाता है। आरोपी फागेश साहू एवं उसकी पत्नी श्रीमति भारती साहू द्वारा उससे पोस्ट आफिस मुख्य शाखा राजनांदगांव में आरडी खुलवाया गया था, जिसमें संकेत जैन द्वारा प्रतिदिन राशि उन लोगों को दिया जाता था एवं फागेश साहू व उसकी पत्नी श्रीमति भारती साहू द्वारा ही पोस्ट आफिस के उसके खाता में प्रतिदिन रकम 1500 रूपये जमा करता था। उसने 30-11-2019 से 29-4-2020 तक एवं 1-5-2021 से दिनांक 14-8-2021 तक की कुल राशि 4,04000 (चार लाख चार हजार रूपये) को आरोपियों द्वारा उसके खाता में जमा नही कर उससे छल कपटकर धोखाधड़ी किया गया है। प्रार्थी की शिकायत पर बसंतपुर पुलिस आरोपी फागेश साहू व उसकी पत्नी श्रीमती भारती साहू के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here