दो बाईक में भिड़ंत से एक मृत, दूसरा गंभीर
राजनांदगांव (दावा)। मोहला थाना क्षेत्र के कनेरी के पास दो बाईक में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत होने का मामला सामने आया है। घटना में एक बाईक सवार की मौत हो गई है। वहीं दूसरा गंभीर रुप से घायल है। पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खोरबाहरा पिता मेहतरूराम साकिन खुर्सीपार थाना अंचौकी अपने बाईक क्रमांक सीजी 08 एलबी 3264 से खुर्सीपार से चिखली आ रहा था। इस दौरान कनेरी मोड़ के पास मोहला की ओर से आ रहे दूसरे बाईक क्रमांक सीजी 08 बी 1175 के चालक द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर खोरबाहरा को एक्सीडेन्ट कर दिया। एक्सीडेन्ट में खोरबाहरा के बये पैर, बये हाथ सिर, छाती में चोटें आई थी। उसे इलाज के लिए मोहला लाकर भर्ती कराया गया। स्थिति गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल राजनांदगांव रेफर किया गया था। रास्ते में खोरबाहरा ने दम तोड़ दिया। ूसरे बाईक चालक को भी चोटें आई हैं।