भारत में तेजी से कोरोना टीकाकरण बढ़ रहा है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अबतक देश में अबतक 63 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस रोधी टीका लगाया जा चुका है। रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है।
नई दिल्ली, एएनआइ। भारत में तेजी से कोरोना टीकाकरण बढ़ रहा है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अबतक देश में 63 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना वायरस रोधी टीका लगाया जा चुका है। रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। पिछले 24 घंटे में 7,38, 5,866 लोगों को टीका लगाया जा चुका है, जिसको मिलाकर देश में 63,09,17,927 लोगों का टीकाकरण हो गया है। आज सुबह सात बजे तक के यह आंकड़े है । पिछले 24 घंटे में 46 हजार के पार मामले हुए दर्ज, गई 460 लोगों की जान वहीं अगर कोरोना मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में देश में 46,759 नए मामले के साथ ही 460 लोगों की जान गई है। 35,840 मरीज ठीक भी हुए हैं। फिलहाल कुल सक्रिय मामलों की संख्या 3,68,558 है। राहत की बात यह कि रिकवरी रेट 97.53 प्रतिशत तक पहुंच गया है। मरीजों का रिकवरी रेट 97.56 प्रतिशत है ।