Home छत्तीसगढ़ खाद में लूटे जा रहे किसान, अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि अपने में...

खाद में लूटे जा रहे किसान, अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि अपने में मस्त

56
0


राजनांदगांव (दावा)। जिले में मौसम की बेरुखी से आकाल का साया मंडरा रहा है। दूसरी तरफ सोसायटियों में किसानों को खाद नहीं मिल रही है। किसान मजबूरी में निजी दुकानों से खाद की खरीदी कर रहे हंै। व्यापारी मौके के फायदा उठा कर किसानों को ऊंची कीमतों में खाद बेच कर लूट रहे हैं। बावजूद इसके इस ओर न तो अधिकारियों का ध्यान है और न ही जनता की हितैषी का ढोंग करने वाले जनप्रतिनिधियों का।
जानकारी के अनुसार जिले के सहकारी सोसायटियों में खाद नहीं मिल रही है। किसान मजबूरी में निजी दुकानों से काद खरीद रहे हैं। व्यापारी किसानों को दोगुनी कीमत पर खाद बेंच रहे हैं। शिकायत पर जिला प्रशासन की टीम ने गुरुवार को डोंगरगढ़ क्षेत्र के बछेराभाठा में एक दुकान पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान दुकानदार बिना लाईसेंस के अधिक कीमत पर खाद बेचते पाया गया।


न दुकानों की जांच और न ही कार्रवाई
व्यापारियों द्वारा अधिक कीमत पर खाद व दवाइयां बेचने की हर साल शिकायत सामने आती है। बावजूद इसके जिम्मेदार विभाग के अधिकारी आंख बंद कर दफ्तर में ही कैद रहते हैं।
शिकायत पर कुछ जगहों पर जांच व कार्रवाई का दिखावा किया जाता है, लेकिन विभाग के अधिकारी अपने स्तर पर किसी तरह की जांच व कार्रवाई करने गंभीरता नहीं दिखाते। गुरुवार को हुई कार्रवाई से यह साीिबत हो गया है कि अधिकांस व्यापारी बिना लाईसेंस के खाद का स्टॉक कर अधिक कीमतों पर बेच मोटी कमाई कर रहे हैं। वहीं किसान लूटे जा रहे हैं।


सीमावर्ती क्षेत्र के किसान पड़ोसी राज्यों से ला रहे खाद
जानकारी के अनुसार जिले के बार्डर क्षेत्र व वनांचल के किसान खाद के लिए भटकने मजबूर हैं। बताया जा रहा है कि जिले के औंधी क्षेत्र में लंबे समय से सोसायटियों में खाद नहीं मिल रहा है। किसान व्यपारियों के पास लूटे जा रहे हैं।
ऐसे में क्षेत्र के किसान महाराष्ट्र के गांवों के दुकानों से खाद की खरीदी करने मजबूर हैं। बावजूद इसके क्षेत्र के विधायक को किसानों की कोई चिंता नहीं है। वहीं जिला सहकारी सोसायटी बैंक में बैठे पदाधिकारियों को भी किसानों के दर्द का कोई एहसास नहीं हो रहा है। फिलहाल जनप्रनिधियों व अधिकारियों की अनदेखी से किसान लूटे जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here