राजनांदगांव (दावा)। छुईखदान थाना क्षेत्र के एटीकसा स्थित सरकारी राशन दुकान का ताला तोड़ कर वहां रखे 72 कट्टा चावल और तीन क्विंटल शक्कर चोरी होने का मामला सामने आया है। सेल्समैन की शिकायत पर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भुरसाटोला निवासी सेल्समैन बिन्दूबाई साहू ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह ग्राम एटीकसा की उचित मुल्य दुकान में सन 2017 से सेल्समेन का काम करती है।
उचित मुल्य की दुकान से चार गांव एटीकसा, पिचारटोला, भुरसाटोला, खोंघा के हितग्राहियों को हर माह चांवल, शक्कर का वितरण करती है। ग्राम एटीकसा में चांवल का भंडारण रखा गया है। राशन दुकान में 235 क्विंटल 342 बोरी चांवल तथा शक्कर 3 क्विंंटल 7 बोरी का स्टाक आया था। जिसे गोदाम मे रखा था। 27 अगस्त की रात्रि अज्ञात चोरों के द्वारा गोदाम के दरवाजा को तोडकर अंदर प्रवेश कर 72 कट्टा चांवल कीमती 3600 रूपये एवं शक्कर 7 कट्टा कीमती 5593 चोरी कर फरार हो गए है। शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।