राजनांदगांव (दावा)। पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से अवैध रुप से शराब ला कर यहां खपाने का मामला थम नहीं रहा है। कोचियों द्वारा महाराष्ट्र से शराब ला कर यहां उंची कीमत पर बेची जाती है। बाघनदी पुलिस ने बाईक में महाराष्ट्र से शराब ला रहे दो आरोपियों को दबोचा है। आरोपियों के कब्जे से 40 पौव्वा संतरी बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार मुखबिर से सुचना मिली कि दो लोग बाईक में महाराष्ट्र से अवैध रुप से शराब लेकर आ रहे हैं। पुलिस नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी शुरु की। इस दौरान घेराबंदी कर आरोपी खेमचंद निर्मलकर पिता पल्टन निर्मलकर और फुलचंद खुरश्याम पिता बिसनाथ दोनों निवासी ग्राम सडक़ चिरचारी थाना बागनदी की तलाशी ली गई. आरोपियों के कब्जे से 40 पौव्वा महाराष्ट्र निर्मित शराब बरामद की गई।