Home छत्तीसगढ़ बीज निगम द्वारा किसानों को घटिया मलचिंग शीट वितरित

बीज निगम द्वारा किसानों को घटिया मलचिंग शीट वितरित

45
0


डोंगरगढ़ (दावा)। बीज निगम द्वारा बिना टे्रड मार्का एवं निम्न क्वालिटी के मलचिंग शीट वितरण, नर्सरी तैयार होने से पहले ही फटी शीट, मुआवजे के लिये उपभोक्ता फोरम के चक्कर काट रहे किसान।
डोंगरगढ़ ब्लाक के 88 किसानों को 92.280 हेक्टेयर जमीन के लिये छत्तीसगढ़ राज्य बीज निगम व कृषि विकास निगम प्राईवेट लिमिटेड़ राजनांदगांव ने उद्यानिकी विभाग के माध्यम से किसानों को प्रदाय किया गया था। किसानों ने बताया कि आमतौर पर मार्केट मे मानक एवं टे्रडमार्का वाले मलचिंग शीट दो हजार रूपये में मिलते है, किन्तु शासन द्वारा मई, जून 2020 में शासकीय योजना का हवाला देते हुये सब्सिडी के तहत् 1144 रूपये वितरण किया गया जिसका लाभ लेने ब्लंाक के 88 किसानों नेे उद्यानिकी विभाग के माध्यम से प्राप्त किया। वही मलचिंग शीट 3 फसल तक चलने की गारंटी भी दी गयी थी। किन्तु किसानों द्वारा क्यारी में मलचिंग शीट बिछाने के सब्जी की नर्सरी तैयार होने से पहले ही फट गया, और 10 से 12 माह चलने की गारण्टी वाली मलचिंग शीट 2 माह में ही फट गये, जिससे किसानों को सीजन के फसल नष्ट होने से लाखो रूपये की चपत लग गयी।


पूरी मलचिंग शीट फट गई
ब्लाक के ग्राम कन्हारगांव के किसान मनोज साहू पिता दर्शन दास साहू, ग्राम चिद्दो के कृषक अलाल खोर पिता रामविलाश, प्रेमु गोड़ पिता डेरहा राम, आशो बाई पटेल पति मदनलाल पटेल, कुशल पटेल पिता मदनलाल पटेल ने बताया की उद्यानिकी विभाग से मलचिंग शीट मिलने के बाद सब्जी की नर्सरी के लिये क्यारी तैयार की गयी थी किन्तु सब्जी की नर्सरी तैयार होने से पहले ही मलचिंग शीट पूरी तरह फट गई जिससे हम कृषको को भारी नुकसान उठाना पड़ा। वही किसाना अलाल खोर पिता रामविलाश, प्रेमु गोड़ पिता डेरहा राम, आशो बाई पटेल पति मदनलाल पटेल, कुशल पटेल पिता मदनलाल पटेल ने बताया की हमारे द्वारा उद्यानिकी विभाग को मलचिंग शीट खराब होने की शिकायत करने पर विभाग के अधिकारीयो द्वारा दूसरी मलचिंग शीट देने के आश्वासन दिये गये किन्तु बाद मे समय निकल जाने की बात कहकर मलचिंग शीट नही दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here