Home छत्तीसगढ़ एमआईसी की बैठक का सभापति ने किया बहिष्कार, चर्चा का रहा विषय

एमआईसी की बैठक का सभापति ने किया बहिष्कार, चर्चा का रहा विषय

36
0


राजनांदगांव (दावा)। मंगलवार को नगर निगम में महापौर परिषद (एमआईसी) की बैठक रखी गई थी। बैठक का बाजार विभाग की चेयरमैन सुनीता फडनवासी ने बहिष्कार कर दिया। चेयरमैन फडनवीस बैठक में शामिल नहीं हुई। चेयरमैन के बैठक में शामिल नहीं होना शहर में चर्चा का विषय रहा। चार दिन पहले चेयरमैन फडनवीस ने एमआईसी के बैठक का बहिष्कार करने का ऐलान किया था।
मिली जानकारी के अनुसार बाजार विभाग की चेयरमैन सुनीता फडनवीस द्वारा नगर निगम प्रशासन से शहर में बने दुकानों की जानकारी मांगी गई है, लेकिन निगम प्रशासन द्वारा लंबे समय बीच जाने के बाद भी चेयरमैन फडनवीस को जानकारी उपलब्ध नहीं कराया गया है। इस मामले को चेयरमैन फडनवीस द्वारा बजट बैठक में भी उठाया गया था। इस दौरान महापौर हेमा देशमुख द्वारा जल्द ही जानकारी देने की बात कही गई थी। लंबा समय बीत जाने के बाद भी जानकारी नहीं देने पर चेयरमैन फडनवीस ने बैठक का बहिष्कार करने का ऐलान किया था।


पुत्री शाला में व्यवसायिक सह आवासीय परिसर की सहमति
महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख की अध्यक्षता में मंगलवार को एमआईसी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय परिवार सहायता एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के पात्र आवेदनों की स्वीकृति, वार्डो में विकास कार्यो की अनुशंसा सहित पेट्रोल पंप की स्थापना, पुत्री शला परिसर में व्यवसायिक सह आवासीय परिसर निर्माण, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण हेतु वाहन क्रय, फ्लाई ओव्हर के नीचे पार्किंग के आलवा दुकानों की लीज अवधि में वृद्धि व नामांतरण, जाति प्रमाण पत्र बनाये जाने की अनुशंसा तथा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनांतर्गत दुकानों का आबंटन के साथ साथ अन्य विषयों पर स्वीकृति प्रदान की गई। महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनांतर्गत पात्र(शेष पेज 6 पर…)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here