Home छत्तीसगढ़ नहीं बन रहा एमएसटी, दैनिक यात्रियों को ट्रेनों में सफर पड़ रहा...

नहीं बन रहा एमएसटी, दैनिक यात्रियों को ट्रेनों में सफर पड़ रहा महंगा

36
0


राजनांदगांव (दावा)। कोरोना संक्रमण में लगातार आ रही गिरावट के बाद रेलवे प्रशासन द्वारा लोकल सहित एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरु किया गया है। ट्रेनों में सफर करना दैनिक यात्रियों को काफी महंगा पड़ रहा है। रेलवे द्वारा लोकल ट्रेनों में भी एक्सप्रेस का किराया लिया जा रहा है। ऐसे में लोकल ट्रेन में दुर्ग-भिलाई, रायपुर या अन्य जगहों पर नौकरी व रोजगार के लिए आने-जाने वाले दैनिक यात्रियों को रेलवे में सफर का अधिक किराया चुकाना पड़ रहा है। रेलवे द्वारा
कोरोना संक्रमण कम होते ही ट्रेनों का परिचालन तो शुरु हो गया है। लेकिन यात्रियों को किसी भी प्रकार की सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। संक्रमण के बाद से मासिक सीजन टिकट(एमएसटी) बनना भी बंद हो गया है। जिसके चलते दैनिक यात्रियों को हर माह रेल में सफर करने के लिए तीन से चार हजार रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। रेलवे लोकल ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन के नाम से चला रहा है, लेकिन किराया एक्सप्रेस ट्रेनों की तरह लिया जा रहा है।


दुर्ग का 10 की जगह 30 व रायपुर का 20 की जगह 40 रुपए
मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण के पहले यात्रियों को दुर्ग का 10 रुपए रायपुर तक का 20 रुपये खर्च करने पड़ते थे, लेकिन वर्तमान में दैनिक यात्रियों को दुर्ग तक सफर के लिए 30 और रायुपर तक सफर के लिए 20 की जगह 40 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। यात्री लंबे समय से एमएसटी सुविधा को पुन:बहाल करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन रेलवे प्रशासन द्वारा इस ओर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। वहीं प्लेटफार्म टिकट का दर भी राजनांदगांव स्टेशन व रायपुर में अलग-अलग है। रायपुर में प्लेटफार्म टिकट 30 रुपये तो राजनांदगांव में प्लेटफार्म टिकट की कीमत 50 रुपये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here