Home छत्तीसगढ़ पूर्व अपराधियों की पुलिस ने ली परेड, अपराध से दूर रहने के...

पूर्व अपराधियों की पुलिस ने ली परेड, अपराध से दूर रहने के दिए निर्देश

30
0


राजनांदगांव (दावा)। शहर में लगातार बढ़ रहे चाकूबाजी की घटना सहित अन्य अपराधों को लेकर पुलिस सख्त हो गई है। पुलिस ने रविवार को पूर्व अपराधियों व चाकूबाजों की धरपकड़ कंट्रोल रुप में परेड कराई और अपराधों से दूर रहने के निर्देश जारी किए।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसपी डी.श्रवण कुमार के निर्देश पर रविवार को शहर में चाकूबाजी व अन्य अपराध करने वाले 26 पूर्व आपराधियों की धर-पकडक़र कंट्रोल रुम में परेड ली गई। इस दौरान चाकूबाजों व अपराधियों को वर्तमान में उनके चाल-चलन के संबंध में पूछताछ की गई और अपराधों से दूर रहने की नसीहत दी गई।


सभी अपराधियों को प्रत्येक रविवार थाना में हाजरी देने का निर्देश
पुलिस प्रशासन द्वारा धर-पकड़ कर लाए कए 26 पूर्व अपराधियों को सख्त निर्देश दिया गया कि वे लोग अपने आचरण में सुधार लाएं और अपराध न करें। इसके अलावा अपराधियों को दूसरों के अपराध करने से रोकने की बात कही गई। इस दौरान अपराधियों को कहीं पर भी किसी तरह के अपराध होने पर पुलिस को सूचना देने की हिदायत भी दी गई। वहीं उन लोगों को चाकू सहित अन्य हथियार उपलब्ध कराने वालों की जानकारी देने कहा गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को प्रत्येक रविवार को संबंधित थानों में हाजरी देने का भी निर्देश दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here