राजनांदगांव (दावा)। शहर के तुलसीपुर स्थित संगम चौक में रविवार की सुबह एक युवक की उसके पिता के सामने ही चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। पुलिस आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तुलसीपुर निवासी 22 वर्षीय हरिश सिन्हा पिता संतोष सिन्हा का तुलसीपुर के ही निवासी 19 वर्षीय उमेश सोनवानी उर्फ दादु पिता नरेश सोनवानी के साथ पुरानी रंजिश था। दोनों के बीच लगातार विवाद होते रहता था।
पुराने मामले के लेकर हुआ विवाद
रविवार की सुबह करीब 7 बजे हरिश सिन्हा अपने पिता संतोष सिन्हा के साथ बाईक में संगम चौक आया हुआ था। इस दौरान उमेश सोनवानी उर्फ दादु भी वहीं पहुंच गया। दोनों के बीच पुराने मामले के लेकर फिर से विवाद हो गया। इस दौरान उमेश सोनवानी ने हरिश सिन्हा पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घटना में उमेश सोनवानी की मौत हो गई। आरोपी उमेश सोनवानी द्वारा हरिश सिन्हा की उसके पिता के सामने ही निर्मम हत्या कर दी गई।
दिनदहाड़े हुई घटना से फैल गई सनसनी
दिनदहाड़े हुई हत्या की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ गया। घटना के बाद आरोपी उमेश मौके से फरार हो गया था। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। कोतवाली टीआई वीरेन्द्र चतुर्वेदी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी उमेश की तलाश शुरु की। आरोपी की तलाशी में पूरा तुलसीपुर क्षेत्र को पुलिस घेराबंदी कर लिया और आरोपी को दबोचा लिया। आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल किया चाकू भी बरामद कर ली गई है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तारी कर न्यायिक हिरासत में ले लिया है।
पहले दोनों के बीच थी दोस्ती, बाद में रंजिश
इस संबंध में सीएसपी लोकेश कुमार देवांगन ने बताया कि मृतक हरीश सिन्हा कुछ काम नहीं करता था। ऐसे ही घूमना फिरना करता था। इस बीच आरोपी उमेश सोनवानी से उसकी जान पहचान हो गई। उमेश राजनांदगांव में ही दूध की कंपनी में काम करता है। लेकिन पिछले कई महीनों से दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और आपसी रंजिश के चलते बातचीत बंद थी। रविवार की सुबह करीब 7 बजे जब हरीश सिन्हा अपने पिता के साथ घर से बाइक से निकलकर संगम चौक पहुंच ही था कि उतने में वहां पर उमेश भी पहुंच गया। उसके बाद दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। मृतक के पिता ने दोनों को शांत कराने की कोशिश की। लेकिन उतने में ही आरोपी चाकू लेकर आ गया। फिर उसने हरीश पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। जिससे हरिश घटनास्थल पर ही लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। जब घटना की जानकारी पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंचकर घायल को हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।