शराब भट्ठी में पॉकिट मारने वाले आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
राजनांदगांव (दावा)। जिले के शराब भट्ठी में जेबकतरे सक्रिय रहते हैं। आरोपियों द्वारा शराब लेने जाने वाले लोगों का पर्स सहित मोबाइल पार कर दिया जाता है। छुरिया पुलिस ने शराब भट्ठी में पॉकिटमारी करने वाले दो आरोपियों को दबोच लिया है। आरोपियों के कब्जे से पॉकिटमारी किए पर्स व नगदी रकम को पुलिस ने कब्जे में लिया है। आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ईश्वर कुमार पंद्रो निवासी लोधीभर्री छुरिया द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि 5 सितम्बर को वह छुरिया स्थित शराब भट्ठी गया हुआ था। इस दौरान आरोपियों द्वारा जेब में रखे पर्स की पॉकिटमारी की गई है।
राजनांदगांव के पेंड्री निवासी हैं आरोपी
पुलिस शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी थी। इस दौरान गश्त में निकली पुलिस टीम ने शराब भट्टी के पास दो संदिग्ध युवकों को पकडक़र पूछताछ की। पूछताछ में संदेहियों ने पॉकिटमारी करना कबूल किया। पुलिस ने आरोपी राजनांदगांव के पेन्ड्री निवासी शेख रमजान पिता शेख रहीम और सोनू साइमन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से पॉकिटमारी किए पर्स, 2520 रुपए नगदी रकम, आधार कार्ड, पेन कार्ड और एटीएम को कब्जे में लिया है।