Home छत्तीसगढ़ दुकानों के आबंटन में गड़बड़ी का आरोप, एफआईआर की मांग

दुकानों के आबंटन में गड़बड़ी का आरोप, एफआईआर की मांग

28
0


शहर कांग्रेस अध्यक्ष, निगम सभापति और चेयरमैन ने कार्रवाई के लिए आयुक्त को सौपा ज्ञापन

राजनांदगांव (दावा)। शहर में बने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की दुकानों के आबंटन में गड़बड़ी का मामला और बढ़ गया है। इस मामले को लेकर बाजार विभाग की चेयरमैन सुनीता फडनवीस ने पहले की मोर्चा खोल दिया था। कुछ दिन पहले महापौर हेमा देशमुख ने दुकानों के आबंटन में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होने का दावा करते हुए प्रेसवार्ता ली थी और कहा था कि दुकानों के आबंटन में पूरी तरह पारदर्शिता हुई है और पात्र लोगों को ही दुकानें दी गई है।
अब शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा और निगम सभापति हरिनारायण धकेता व चेयरमैन सुनीता फडनवीस, अशोक फडनवीस ने मंगलवार को आबंटन में गड़बड़ी का आरोप लगाकर संबंधितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी को ज्ञापन सौंपा है।


कमला कॉलेज के पास की दुकानों का मामला
गौरतलब है कि कमला कालेज के समीप निगम की दुकान में ताला लगाने आए युवक घनश्याम वासनिक के कारण कुछ दिन पूर्व हंगामा हुआ था। इस दौरान पुलिस को मौके पर पहुंच कर शांति व्यवस्था बनानी पड़ी थी। मौके पर वास्तविक हितग्राहियों ने युवक को पकडक़र ताला खुलवाया और पूछने पर फडऩवीस द्वारा भेजने की जानकारी दी गई थी। युवक के वक्तव्य से आहत होकर चेयरमैन सुनीता फडऩवीस ने कहा था कि शहर की जनता ये बात जानती है कि मैं शुरू से अपने अधिकार और वास्तविक हितग्राहियों को दुकान दिलाने को लेकर लड़ाई लड़ रही हूं। ऐसे में मेरा नाम लिया जाना एक षड्यंत्र कर मेरी प्रतिष्ठा को धूमिल करने का प्रयास है।


पात्र हितग्राहियों को नहीं मिली है दुकानें
सुनीता फडऩवीस ने आयुक्त को लिखित पत्र देकर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर करने की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना की दुकानों के आबंटन की प्रक्रिया को लेकर आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी से कहा कि आबंटन प्रक्रिया में नियमों का पूर्णत: पालन नहीं किया जा रहा और न ही सभी वास्तविक हितग्राहियों को दुकानों का आबंटन किया गया है। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि व्यवस्थापन के तहत ही दुकानों का आबंटन होना चाहिए जो लोग वर्षो से उस स्थान पर दुकान लगाकर अपनी रोजी रोटी परिवार चलाते रहे है, उनका ही दुकानों पर सबसे पहले अधिकार है। उन्हें ही दुकानों का आबंटन किया जाना चाहिए। प्रतिनिधि मंडल ने यह भी बात कही कि यह योजना राज्य प्रवर्तित योजना है, जिसमें कलेक्टर की अध्यक्षता में बनी समिति के अंतिम निर्णय के बाद ही दुकानों की आबंटन सूची फाइनल होती है, जो अभी तक हुआ नहीं है।


शहर अध्यक्ष ने कहा झूठा आरोप लगाने वाले पर हो कार्रवाई
कांग्रेस शहर अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा ने कहा कि इससे पूर्व निगम कर्मचारी कैसे किस अधिकार से स्थल पहुंचकर दुकान बांटने लगे हंै और लोगों को दुकानों में ताला लगाने भेज रहे हैं। यह जांच का विषय है और दोषियों पर कार्यवाही किया जाना आवश्यक है। बाजार विभाग चेयरमेन सुनीता फडऩवीस ने निगम आयुक्त को पत्र के साथ-साथ घटना स्थल से संबंधित व्यक्ति की वीडियो सीडी भी सौपी और शीघ्र कार्यवाही की मांग की। शहर अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा व प्रतिनिधि मंडल ने आयुक्त से चेयरमेन सुनीता फडऩवीस के विषय में झूठा नाम लेकर छवि धूमिल करने वाले व्यक्ति पर एफआईआर कराने व दोषियों पर कार्यवाही की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here