Home छत्तीसगढ़ चोरी की बाईक से लूट की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी...

चोरी की बाईक से लूट की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार

65
0

राजनांदगांव (दावा)। बाईक चोरी कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को बसंतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की हुई बाईक और लूट के सामान को बरामद कर उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अशोक रजक निवासी खंडेलवाल कॉलोनी बसंतपुर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 5 सितम्बर को उसकी पुत्री दिब्यांशी रजक नर्सिग हास्टल से गौरवपथ होते घर आ रही थी। इस दौरान अज्ञात नकाबपोश बाईक से पहुंचा और दिब्यांशी को रोककर उससे मोबाइल लूट कर फरार हो गया। पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी थी।


डिलापहरी गांव का निवासी है आरोपी
पुलिस इस दौरान टीम गठित कर आरोपी की तलाश में जुटी थी। इस दौरान पुलिस ने 6 सितम्बर को रानी सागर तालाब पार में बाईक सावर एक संदेही युवक को पकडक़र पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी मोनू उर्फ त्रिलोचन पिता संतोष अग्रवाल निवासी डिलापहरी ने गौरवपथ में युवती का मोबाईल लूटना कबूल किया। इस दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने भारतमाता चौक के पास बक्शी पुस्तकालय के सामने से बाईक क्रमांक सीजी 08 एई 8364 की चोरी किया था और इसी बाईक में उसने लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की बाईक व लूट का मोबाइल बरामद कर उसे जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here