Home छत्तीसगढ़ भिलाई कार्पोरेशन व नांदगांव जिला बना चैम्पियन

भिलाई कार्पोरेशन व नांदगांव जिला बना चैम्पियन

45
0


डोंगरगांव (दावा)। छत्तीसगढ़ एमेच्योर खो-खो संघ, जिला खो-खो संघ व दिल्ली पब्लिक स्कूल कवर्धा के संयुक्त तत्वावधान में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय जूनियर बालक बालिका खो खो प्रतियोगिता दिल्ली पब्लिक स्कूल महाराजपुर कवर्धा में सम्पन्न हुआ. तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता प्रतियोगिता में राजनांदगांव जिला, राजनांदगांव कारपोरेशन, कवर्धा जिला, दुर्ग जिला, दुर्ग कारपोरेशन, बेमेतरा जिला, बलौदाबाजार जिला, बालोद जिला, रायपुर जिला, जगदलपुर जिला, कांकेर जिला, भिलाई कारपोरेशन, महासमुंद जिला के 18 वर्ष कम आयु के बालक-बालिकाओं ने खो खो खेल का शानदार प्रदर्शन कर सबका मन मोह लिया. मेट पर खेले गए शानदार प्रतियोगिता में भोजन, मैदान, पुरस्कार की व्यवस्था स्व.आलोक माथुर पूर्व कोषाध्यक्ष छत्तीसगढ़ खो-खो संघ के स्मृति में प्रदान किया गया.
बालक वर्ग में सेमी फ ाइनल मैच राजनांदगांव जिला व दुर्ग कारपोरेशन के बीच, दूसरा सेमीफ ाइनल दुर्ग जिला व भिलाई कारपोरेशन के बीच खेला गया, जिसमें राजनांदगांव जिला, दुर्ग जिला ने अपने-अपने मैच जीत कर फ ाइनल में प्रवेश किया जबकि बालिका वर्ग में राजनांदगांव जिला व दुर्ग कारपोरेशन एवं बालोद जिला व भिलाई कारपोरेशन के बीच मैच खेला गया, जिसमें राजनांदगांव जिला, भिलाई कारपोरेशन ने फ ाइनल में स्थान बनाया. बालक वर्ग में तीसरे स्थान भिलाई कारपोरेशन व चौथा स्थान दुर्ग कारपोरेशन बालिका वर्ग में तीसरा स्थान बालोद जिला, वही चौथा स्थान दुर्ग कारपोरेशन ने बनाया.
प्रतियोगिता का फ ाइनल मैच तेज बारिश एक कारण खेला नहीं जा सका जिसके बाद रेफ री बोर्ड छत्तीसगढ़ खो खो संघ व आयोजन ने सिक्का उछाल कर टॉस के माध्यम से विनर व रनर की फैसला किया. जिसमें बालिका वर्ग भिलाई कारपोरेशन ने राजनांदगांव जिला को व बालक वर्ग राजनांदगांव जिला ने दुर्ग जिला को टॉस में हराकर किताब पर कब्जा किया. इस प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ 36 बालक 35 बालिकाओं का चयन 40वीं जूनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप जो कि 22 से 26 सितंबर 2021 तक कीट विश्वविद्यालय भुनेश्वर उड़ीसा में आयोजित है उसकी तैयारी शिविर के लिए किया गया. चयन समिति के सदस्य श्याम सुंदर, सी.एस.जगदीश, टोमेश ठाकुर, सचिन डोंगरे सभी रेलवे के द्वारा चयनित बालक-बालिका नवीन खो-खो क्लब पुरई दुर्ग में 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर छत्तीसगढ़ राज्य खो खो टीम 20 सितंबर को भुनेश्वर उड़ीसा के लिए रवाना होगी.
पुरस्कार वितरण समापन समारोह 9 सितंबर शाम 5 बजे दिलीप मोहन्ती डायरेक्टर निक्को ग्रुप के मुख्य अतिथ्य एवं कमलजीत अरोरा भारतीय खो खो महासंघ, गोविंद मुदलियार महासचिव छत्तीसगढ़ खो खो संघ, आशुतोष माथुर कोषाध्यक्ष छत्तीसगढ़ खो खो संघ, राजेंद्र भारद्वाज, पामेद्र रावल डायरेक्टर इंदु फउंडेशन उपस्थिति में संपन्न हुआ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here